ADVERTISEMENT

HDFC Bank INFINIA Credit Card Apply Online : दुनिया घूमने वालो के लिए खास है ये क्रेडिट कार्ड इसके साथ मिलेंगे ढेरों फायदे और रिवॉर्ड घर बैठे करें आवेदन

ADVERTISEMENT
अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
ADVERTISEMENT

अगर आपको भी चाहिए HDFC Bank INFINIA Credit Card तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं। आज हर कोई क्रेडिट कार्ड लेना चाहता है क्योंकि हर क्रेडिट कार्ड की अपनी एक अलग पहचान होती है। हर क्रेडिट कार्ड के अलग-अलग फायदे होते हैं और फीस भी अलग-अलग होती है। HDFC Bank INFINIA Credit Card एक प्रिमियम क्रेडिट कार्ड है जिसके बहुत सारे अलग अलग फायदे हैं। अगर आप यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

ADVERTISEMENT

आज हम इस पोस्ट में HDFC Bank INFINIA Credit Card की जानकारी विस्तार से प्राप्त करेंगे। आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि HDFC Bank INFINIA Credit Card की मुख्य विशेषताएं क्या है, HDFC Bank INFINIA Credit Card कौन-कौन ले सकता है, HDFC Bank INFINIA Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए, HDFC Bank INFINIA Credit Card की फीस कितनी लगेगी, HDFC Bank INFINIA Credit Card लेने के लिए कैसे अप्लाई करें। चलिए बिना देरी किए आज की इस पोस्ट को शुरू करते हैं और HDFC Bank INFINIA Credit Card के बारे में जान लेते हैं।

HDFC Bank INFINIA Credit Card के मुख्य लाभ

Welcome Benefits

HDFC Bank INFINIA Credit Card एक्टिवेट होने पर स्वागत लाभ के रूप में 12,500 रिवॉर्ड पाइंट मिलेंगे।

ADVERTISEMENT
hdfc bank credit card

Metallic Card

यह क्रेडिट कार्ड प्रिमियम मेटल बॉडी के रूप में डिजाइन किया गया है जो आपको विशिष्टता का एहसास कराता है।

Hotel and Dining Benefit

HDFC Bank INFINIA Credit Card पर आप भाग लेने वाले ITC होटलों में 1+1 निशुल्क बुफे प्राप्त कर सकते हैं आप तीन रातों के लिए बुकिंग करें और सिर्फ दो रातों का भुगतान करें।

Club Marriott Membership

इस क्रेडिट कार्ड पर आपको पहले वर्ष के लिए क्लब मैरियट की निःशुल्क सदस्यता प्राप्त होती है। यह ऑफर एशिया प्रशांत क्षेत्र में भोजन और ठहरने पर 20% छूट के साथ आता है।

Fuel Surcharge Waiver

HDFC Bank INFINIA Credit Card पर आपको भारत के सभी ईंधन स्टेशनों पर 1% की छूट मिलेगी लेकिन आपकी ट्रांजेक्शन 400 से अधिक की होनी चाहिए।

Lounge Access

इस क्रेडिट कार्ड पर आप भारत के अंदर और बाहर 1,000 से ज्यादा एयरपोर्ट पर असीमित एयरपोर्ट लाउंज तक पहुंच मिलती है। यह लाभ ऐड ऑन प्रायोरिटी पास धारकों के लिए भी उपलब्ध है।

Golf Privileges

HDFC Bank INFINIA Credit Card पर आप भारत के प्रमुख गोल्फ कोर्स और दुनिया भर के चुनिंदा गोल्फ कोर्स में असीमित complimentary गोल्फ गेम का आनंद उठा सकते हैं और असीमित गोल्फ कोंचिग सत्रों का भी लाभ उठा सकते हैं।

Foreign Currency Markup

HDFC Bank INFINIA Credit Card से आप किफायती तरीके से विदेशी मुद्रा लेन-देन कर सकते हैं आपको सभी विदेशी मुद्रा लेन-देन पर सिर्फ 2% का सबसे कम मार्कअप शुल्क लेता है।

Zero Lost Card Liability

अगर HDFC Bank INFINIA Credit Card को जाता है तो आप इसकी रिपोर्ट तुरंत दे सकते हैं और जो कार्ड खोने के बाद धोखाधड़ी होती है उस पर आपकी कोई देयता नहीं होगी।

Interest Free Credit Period

HDFC Bank INFINIA Credit Card को आप 50 दिनों के लिए ब्याज मुक्त इस्तेमाल कर सकते हैं 50 दिनों तक किसी प्रकार का कोई ब्याज नहीं लगेगा।

Good Food Trail Program

HDFC Bank INFINIA Credit Card पर पहले कभी ना किए गए खाने का आनंद लें सकते हैं। आप गुड फ़ूड ट्रेल प्रोग्राम के साथ बेहतरीन लाभों का आनंद लें सकते हैं। 35 हजार से ज्यादा रेस्टोरेंट में Swiggy dineout के जरिए 15% तक की छूट अलग से प्राप्त कर सकते हैं।

Smart EMI

HDFC Bank INFINIA Credit Card से किए गए बड़े खर्चों का आसान भुगतान करने के लिए किस्त में बदल सकते हैं और आसानी से भुगतान कर सकते हैं।

Reward Points

  1. इस क्रेडिट कार्ड से बीमा, उपयोगिता और शिक्षा सभी खुदरा श्रेणियों में खर्च किए गए प्रत्येक 150 रुपए पर 5 रिवॉर्ड पाइंट अर्जित कर सकते हैं।
  2. HDFC Bank INFINIA Credit Card से यात्रा और खरीदारी पर 10 गुना रिवार्ड पॉइंट अर्जित कर सकते हैं।

Insurance Protection

  1. इस क्रेडिट कार्ड पर आपको 3 करोड़ रुपए तक का दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर मिलता है।
  2. विदेश में आपातकालीन स्थिति में अस्पताल में भर्ती होने पर 50 लाख रुपए तक का खर्च मिलता है।
  3. 9 लाख रुपए तक का क्रेडिट शील्ड कवर भी मिलता है।

HDFC Bank INFINIA Credit Card की फीस कितनी लगेगी?

अब हम यह जान लेते हैं कि इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए कितनी फीस लगेगी और वार्षिक फीस कितनी लगेगी कोई भी क्रेडिट कार्ड लेने से पहले हमें उसकी फीस के बारे में पता होना चाहिए। अब हम HDFC Bank INFINIA Credit Card की फीस के बारे में जान लेते हैं। HDFC Bank INFINIA Credit Card की joining fee 12,500 रुपए है और annual fee भी  12,500 रुपए है लेकिन आप एक साल में इस क्रेडिट कार्ड से 10 लाख रुपए खर्च करते हैं तो आपकी वार्षिक फीस माफ कर दी जाएगी।

HDFC Bank INFINIA Credit Card कौन-कौन ले सकता है?

यह क्रेडिट कार्ड देश के सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड में से एक है यह क्रेडिट कार्ड सिर्फ आमंत्रित लोगों को ही मिलता है यह ऑफर आपको मिलेगा तभी आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

HDFC Bank INFINIA Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए?

  • पहचान पत्र : आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस इनमें से कोई भी एक वैसे आपके पास आधार कार्ड होना ही चाहिए।
  • पैन कार्ड : इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना बहुत ज्यादा जरूरी है।
  • आय प्रमाण : आपके पास आय प्रमाण पत्र भी होना चाहिए जैसे बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप, फॉर्म 16, आयकर रिटर्न जो भी आपके पास हो।

HDFC Bank INFINIA Credit Card लेने के लिए कैसे आवेदन करें?

  • इस क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए कहीं जाने कि जरूरत नहीं है यह क्रेडिट कार्ड आपको सामने से ऑफर किया जाता है अगर HDFC Bank के साथ आपके उच्च संबंध है या और भी बड़े बड़े क्रेडिट कार्ड आपके पास है तो यह क्रेडिट कार्ड आपको ऑफर किया जाएगा।
  • जब यह क्रेडिट कार्ड ऑफर किया जाएगा बस आपको कुछ जानकारी देनी होगी और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और आपको क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा इस क्रेडिट कार्ड को आप वेबसाइट पर जाकर अप्लाई नहीं कर सकते इसलिए आप सिर्फ इस HDFC Bank INFINIA Credit Card के ऑफर का इंतजार कर रहे हैं।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने HDFC Bank INFINIA Credit Card के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है उम्मीद है आप हर जानकारी अच्छे से समझ गए होंगे। इस क्रेडिट कार्ड के बहुत सारे अलग अलग फायदे हैं लेकिन इस क्रेडिट कार्ड की फीस भी काफी ज्यादा है लेकिन फायदे उससे भी ज्यादा है। यह क्रेडिट कार्ड हर कोई नहीं ले सकता सामने से ऑफर आए तभी आपको यह क्रेडिट कार्ड मिलेगा बाकी हर जानकारी ऊपर दी गई है जिसे आप अच्छे से पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं। आज इस लेख में इतना ही मिलते हैं एक और लेख में एक और क्रेडिट कार्ड की जानकारी के साथ तब तक आप अपना प्यार ऐसे ही बनाए रखियेगा।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *