ADVERTISEMENT

Stashfin Insurance Kaise Kare : अब आपकी हर चीज़ होगी सुरक्षित सिर्फ 179 रुपये सालाना देकर, आज ही खरीदे यहाँ से सबसे सस्ता बीमा

ADVERTISEMENT
अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
ADVERTISEMENT

हेलो स्वागत है आपका आज की एक और नई पोस्ट में। आज हम इस पोस्ट में इंश्योरेंस के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। आपने Stashfin एप्प के बारे में तो सुना होगा इस एप्प के बारे में हर कोई जानता है जिससे आप घर बैठे पर्सनल ऋण ले सकते हैं लेकिन अब आप Stashfin से की प्रकार के बीमा भी करवा सकते हैं। आज बहुत सारी कंपनी है जो आपको बीमा देती है और उनमें से Stashfin भी है। आज के समय में हर व्यक्ति के पास बीमा होना चाहिए। यहां से आप एक सुरक्षित बीमा खरीद सकते हैं। जब आपके पास बीमा होता है तो आपको मन की शांति होती है आपको किसी प्रकार की कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती। Stashfin से आप सुरक्षित और अलग-अलग बीमा ले सकते हैं। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आप Stashfin से कैसे बीमा ले सकते हैं, Stashfin से कौन-कौन से प्रकार का बीमा ले सकते हैं, Stashfin से बीमा लेने के लाभ क्या हैं, Stashfin बीमा की अलग-अलग योजनाएं क्या है, Stashfin बीमा लेने के आवेदन कैसे करें। चलिए बिना देरी किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।

ADVERTISEMENT

विषय सूची

स्टैशफिन बीमा के अलग-अलग प्रकार (Type of Stashfin Insurance)

वाॅलेट सुरक्षा Stashfin की मदद से आप अपने वॉलेट की सुरक्षा कर सकते हैं। अब जान लेते हैं कि किन मामलों में आप वॉलेट की सुरक्षा कर सकते हैं।

बीमा प्रिमियम
वॉलेट सुरक्षा बीमा (Wallet Protection Insurance) 599 रुपये वार्षिक
ऋण संरक्षण बीमा (Loan Protection Insurance) 799 रुपये वार्षिक
आय संरक्षण बीमा (Income Protection Insurance) 200 रुपये वार्षिक
यात्रा बीमा (Travel Insurance) 189 रुपये वार्षिक
ओटीटी बीमा (OTT Insurance) 555 रुपये वार्षिक
कल्याण बीमा (Wellness Insurance) 330 रुपये वार्षिक
डील्स बीमा (Deals Insurance) 888 रुपये वार्षिक
गंभीर बीमारी बीमा (Critical illness Insurance) 464 रुपये वार्षिक
बाल शिक्षा बीमा (Child Education Insurance) 600 रुपये वार्षिक
होम सुरक्षा बीमा(Home Protection Insurance) 608 रुपये वार्षिक
मोटर बीमा (Motor Insurance) 500 रुपये वार्षिक

ADVERTISEMENT
Stashfin Insurance

वॉलेट सुरक्षा बीमा (Wallet Protection Insurance)

  1. धोखाधड़ी के मामले में आपके वॉलेट की पूर्ण सुरक्षा करता है। आप 2,00,000 रुपए तक की राशि की सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
  2. अगर UPI पेमेंट के मामले में फ्रोड होता है तो 50,000 रुपए तक की सुरक्षा मिलेगी।
  3. Sony LIV पर आपको एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा आप Sony LIV पर अपना हर मनपसंद शो बिल्कुल मुफ्त देख पाएंगे।
  4. वॉलेट सुरक्षा के लिए आपको 599 रुपए तक का प्रिमियम भरना होगा जो 12 महीनों तक चलेगा।
  5. हर प्रकार के फ्रोड पर आपकी मदद करेगा चाहे ऑनलाइन हों या ऑफलाइन हर मामले में आपकों सुरक्षा प्रदान की जाती है।
  6. आपकी हर प्रकार की सहायता के लिए हमेशा उपलब्ध है आप जब चाहें तब सहायता लें सकते हैं।
  7. आप आपातकालीन नकद की मुसीबत में फस जाते हैं तो भी आप लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  8. आप आपातकालीन सेवाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।

वॉलेट सुरक्षा दावा दायर करने के लिए लगने वाले दस्तावेज

  1. विधिवत भरा हुआ हस्ताक्षरित दावा पत्र
  2. फ्रोड के मामले में पुलिस द्वारा जारी की गई एफआईआर सूचना
  3. फ्रोड को दर्शाने वाला बैंक स्टेटमेंट
  4. फ्रोड के नुकसान से संबंधित जो पत्र आपके पास उपलब्ध है
  5. अन्य कोई भी दस्तावेज जो यह पुष्टि करता है कि आपके साथ फ्रोड हुआ है।

ऋण संरक्षण बीमा (Loan Protection Insurance)

  1. ऋण लाइट इसके अंदर आपके 25,000 रुपए तक बकाया ऋण राशि की सुरक्षा की जाती है। इसके अंदर 1,85,000 रुपए तक का कवरेज होता है। इसमें आपकों 799 रुपए का प्रिमियम भरना होगा जो 12 महीनों तक चलेगा। इसके अंदर आपातकालीन नकद और आपातकालीन सेवाओं का भी लाभ मिलता है। 40,000 रुपए तक आपातकालीन नकद का लाभ उठा सकते हैं।
  2. ऋण रक्षक इसके अंदर अगर ऋणधारक की अकास्मिक मृत्यु हो जाती है तो 1 लाख रुपए तक के ऋण की सुरक्षा की जाती है। UPI फ्रोड के मामले में 50,000 रुपए तक की सुरक्षा मिलेगी। इसमें 2,60,000 रुपए तक का कवरेज होता है। इसके लिए 999 रुपए का प्रिमियम है जो 1 साल के लिए होता है।
  3. ऋण वॉलेट इसमें आपके बकाया ऋण राशि की 50,000 रुपए तक का सुरक्षा की जाती है। 50,000 रुपए तक की UPI धोखाधड़ी की सुरक्षा की जाती है। इसका कवरेज 3,35,000 का होता है। इसका प्रिमियम 1499 है जो 12 महीनों के लिए होता है। 50,000 रुपए तक की क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड फ्रोड की भी सुरक्षा की जाती है।
  4. लोन अल्ट्रा इसमें आपके 3 लाख तक के बकाया ऋण राशि की सुरक्षा की जाती है। इसमें आपकों सोनी लिव और अमेज़न प्राइम की भी सदस्यता मुफ्त मिलेंगी। 50 हजार रुपए तक की वॉलेट सुरक्षा भी मिलेंगी। इसमें आप स्वास्थ्य सुविधाओं का भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपका वाहन बीच रास्ते में बिगड़ जाता है तो आप सहायता प्राप्त कर सकते हैं।इसका 5 लाख रुपए तक का कवरेज होता है। इसका कार्यकाल 12 महीनों का होता है जिसका प्रिमियम 2,999 रुपए है।

आय संरक्षण बीमा (Income Protection Insurance)

आय संरक्षण के मुख्य लाभ

  1. अगर किसी कारण वश अपकी नौकरी चली जाती है तो आपको यहां से काफी लाभ प्राप्त होंगे।
  2. अगर आपके परिवार के साथ कोई भी दुर्घटना हो जाती है और अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है 7 दिन के अस्पताल की सुविधा प्राप्त होंगी।
  3. अगर आपके घर को किसी भी प्राकृतिक आपदा के कारण 1.5 लाख से ज्यादा नुकसान होता है तो भी आपको अच्छी खासी सुविधा प्रदान होगी।
  4. अगर क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से एक लाख से ज्यादा का फ्रोड होता है तो भी आपको सुरक्षा मिलेगी।
  5. अगर आपका रोजगार किसी प्राकृतिक आपदा के कारण 7 दिनों के लिए बंद रहता है तो भी यहां से आपको लाभ मिलेगा।
  6. इसका कवरेज 45,000 का होता है। इसका कार्यकाल एक महीने का होता है जिसका प्रिमियम 200 रुपए है।

यात्रा बीमा (Travel Insurance)

किसी आपात स्थिति में आपको व्यापक कवरेज मिलता है जो 10,000 रुपए तक की नकद राशि और 40,000 रुपए तक की होटल सहायता प्राप्त होती है। UPI धोखाधड़ी के मामले पर 10,000 रुपए तक की सुरक्षा मिलेगी। आप जब चाहें तब सहायता लें सकते हैं यह 24 घंटे उपलब्ध है। इसका प्रीमियम 189 रुपए है जो 12 महीनों के लिए होता है और इसका कवरेज 60,000 रुपए तक का होता है।

ओटीटी बीमा (OTT Insurance)

  1. ओटीटी लोन संरक्षण इसमें आपके बकाया ऋण राशि की EMI की पूर्ण सुरक्षा की जाती है जो 2 लाख रुपए तक कवर होती है। इसमें डॉक्टर असिमित कॉल की सुविधा भी उपलब्ध है। इसमें आप 16 ओटीटी की सदस्यता का भी लाभ उठा सकते हैं और आपको सड़क किनारे सहायता भी मिलेंगी अगर किसी कारणवश आपका वाहन खराब हो जाता है तो आप सहायता लें सकते हैं। इसका कवरेज 2,10,000 तक का होता है। इसका कार्यकाल 3 महीने का होता है जिसका प्रिमियम 849 रुपए है।
  2. ओटीटी बीमा इसमें भी आप 16 ओटीटी सदस्यता का लाभ उठा सकते हैं। इसके आपके 40,000 रुपए बकाया ऋण राशि की सुरक्षा की जाती है। आपकों सड़क किनारे भी सहायता प्राप्त होंगी। इसका प्रिमियम 555 रुपए है जिसका कार्यकाल 3 महीने का होता है और इसका कवरेज 50 हजार रुपए तक का होता है।

कल्याण बीमा (Wellness Insurance)

  1. वेलनेस लाइट इसमें 14 विशेषज्ञ वर्टिकल जो सुबह 9 से रात 11 बजे तक की सुविधा उपलब्ध है। इसमें 250 रुपए का फार्मेसी वाउचर मिलेगा। इसमें Jiosaavn म्यूजिक की तीन महीनों की सदस्यता बिल्कुल फ्री मिलेंगी जिसमें कोई विज्ञापन नहीं आएगा। इसमें स्वास्थ्य जांच की भी सुविधा प्रदान की जाती है। इसका कवरेज 20,000 रुपए तक का मिलता है। इसका कार्यकाल 3 महीने का होता है जिसका प्रिमियम 330 रुपए है।
  2. होस्पिकैश इसके आपके बकाया ऋण राशि की EMI की सुरक्षा की जाती है जो 75,000 तक हो सकती है और आपको 1,500 का अस्पताल नकद कवर भी मिलता है। डॉक्टर ऑन कॉल की भी सुविधा उपलब्ध है। Jiosaavn की 12 महीने की सदस्यता भी उपलब्ध है। सड़क किनारे वाहन खराब होने पर भी सहायता प्रदान की जाती है। इसका कवरेज 1,10,000 का हैं। इसका प्रीमियम 979 रुपए है और कार्यकाल 12 महीनों का होता है।

डील्स बीमा (Deals Insurance)

  1. इसमें आपकों 50,000 रुपए तक की UPI फ्रोड सुरक्षा मिलेगी।
  2. इसमें आपकों ओटीटी सदस्यता मिलेगी जैसे Zee5, Sony LIV, Amazon prime की और गाना, मूवी पर  लाभ उठा सकते हैं।
  3. इसमें आपकों शॉपिंग लाभ भी मिलते हैं जैसे Nykaa, Westside, TATA CLiQ, Myntra, beardo और भी बहुत सारे ब्रांड।
  4. इससे आप भोजन पर भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  5. अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर भी छूट मिलेगी।
  6. आपकों स्वास्थ्य पर भी सुविधा प्रदान की जाती है।
  7. इसका कवरेज 1,25,000 का होता है। इसका कार्यकाल 6 महीनों का है जिसका प्रिमियम 888 रुपए है।

गंभीर बीमारी बीमा (Critical illness Insurance)

इसमें गंभीर बीमारी पर एक विशेष प्रकार की छूट मिलेगी जैसे कैंसर, किडनी फेलियर, हृदय रोग, अकास्मिक मृत्यु, विकलांगता। इसमें आपकी 1 लाख रुपए तक का कवरेज प्राप्त होता है। इसका प्रिमियम 464 रुपए है जिसका समय 12 महीनों के लिए होता है।

बाल शिक्षा बीमा (Child Education Insurance)

इसमें आपकों अपने बच्चों की शिक्षा के लिए 2 लाख रुपए तक का कवरेज मिलता है अगर इसके दौरान अकास्मिक मृत्यु हो जाएं तब भी यह कवरेज मिलता है। इसका प्रीमियम 600 रुपए का होता है जिसका कार्यकाल 12 महीनों के लिए होता है।

होम सुरक्षा बीमा(Home Protection Insurance)

इसके अंतर्गत आपके घर की सुरक्षा की जाती है किसी प्राकृतिक आपदा के कारण (भूकंप , बाढ़, आग) आपके घर को कुछ हो जाता है तो इसमें आपकों 5 लाख रुपए तक का कवरेज प्राप्त होता है। इसके अलावा आभूषण या कोई भी मूल्यवान सामग्री का नुक़सान होता है तो आपको 1 लाख तक की सुरक्षा मिलेगी।

मोटर बीमा (Motor Insurance)

इसके अंतर्गत आप अपने बाइक का बीमा करवा सकते हैं जो आपको अलग-अलग सुविधाएं प्रदान करता है और आप अपनी गाड़ी का बीमा भी करवा सकते हैं। दोस्तों आपके पास मोटर बीमा होना ही चाहिए। अगर आपके वाहन से कोई दुर्घटना हो जाती है तो उस समय आपको बहुत सारा खर्चा देना पड़ सकता है अगर आपके पास बीमा होगा तो आप हर खर्च से बच है। कानूनी तौर पर आपके पास मोटर बीमा होना अनिवार्य है।

घरेलू उपकरण सुविधा Insurance(Home Appliance Protection Insurance)

इसके अंतर्गत आप किसी भी स्टोर से 10 साल पुराना सामान खरीद सकते हैं इसके अंतर्गत 10 वर्षों के दौरान खरीदें गए घरेलू उपकरण को कवर किया जाता है। इसका कार्यकाल 12 महीनों का होता है जिसका प्रिमियम 699 रुपए है।

Stashfin बीमा के अंदर क्या कवर नहीं किया जाएगा?

  1. वे शुल्क कवर नहीं किए जाएंगे जिनकी प्रतिपूर्ति वित्तीय संस्थानों या बैंकों के माध्यम से की जा रही है।
  2. प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जालसाजी के कारण होनी वाली हानि को कवर नहीं किया जाएगा।
  3. नशें में होने वाली हानि को भी कवर नहीं किया जाएगा।
  4. आपके स्वयं के द्वारा किए गए नुकसान को कवर नहीं किया जाएगा।

Stashfin से Insurance कैसे खरीदे?

  • सबसे पहले आपको गूगल या प्ले स्टोर पर जाना है और Stashfin एप्प को डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है जो आधार कार्ड से लिंक है और आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको भरकर सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपना पूरा नाम भरना है, इसके बाद आपको अपनी ई-मेल आईडी डालनी है, इसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी है।
  • इसके बाद आपको अपने पैन कार्ड का नंबर डालना है और आपके पैन कार्ड के मुताबिक आपकी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी जिसे आप चेक कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपके सामने दो विकल्प आएंगे एक पर्सनल ऋण का और दूसरा इंश्योरेंस का अगर आप ऋण लेना चाहते हैं तो हमने एक अलग से आर्टिकल लिखा है उसे पढ़ सकते हैं, नहीं तो आपको इंश्योरेंस वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद ऊपर हमने जिन बीमा के बारे में बात की है वो सभी आपके सामने आ जाएंगे आप जो बीमा लेना चाहते हैं अप्लाई कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज की इस पोस्ट में हमने Stashfin Insurance की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। आप जिस एप्प से पर्सनल ऋण ले सकते हैं अब आप बीमा भी करवा सकते हैं। Stashfin से आप हर प्रकार का बीमा करवा सकते हैं और जिनका प्रिमियम भी बहुत ही कम है। अगर आप कम खर्च पर एक अच्छा बीमा चाहते हैं तो यहां से लें सकते हैं। अगर आपको इस एप्प से पर्सनल ऋण लेना है तो आप हमारी वेबसाइट पर जाकर आर्टिकल को अच्छे से पढ़ सकते हैं और पर्सनल ऋण ले सकते हैं। आज की इस पोस्ट में इतना ही आपने अपना इतना कीमती समय दिया उसके लिए बहुत बहुत आभार!

FAQ

ADVERTISEMENT

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *