Samsung Axis Bank Infinite Credit Card Apply Online : क्या आप भी हो सैमसंग के दीवाने इस क्रेडिट कार्ड से कुछ भी खरीदने पर मिलेगा 10% कैशबैक
अगर आप भी हैं एक अच्छे क्रेडिट कार्ड की तलाश में हैं तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर आएं हैं। आज हर किसी को कोई ना कोई क्रेडिट कार्ड चाहिए। आपके पास क्रेडिट कार्ड होगा तो आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। हर क्रेडिट कार्ड के अलग-अलग फायदे होते हैं आज जिस क्रेडिट कार्ड की हम बात करेंगे उसका नाम है Samsung Axis Bank Infinite Credit Card जो लोग सैमसंग का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं वो इस क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं जो काफी फायदेमंद होगा। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Samsung Axis Bank Infinite Credit Card के फायदे क्या हैं, Samsung Axis Bank Infinite Credit Card कौन-कौन ले सकता है, Samsung Axis Bank Infinite Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए, Samsung Axis Bank Infinite Credit Card की फीस कितनी लगेगी, Samsung Axis Bank Infinite Credit Card के लिए आवेदन कैसे करें। चलिए आज की इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Samsung Axis Bank Infinite Credit card के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
Samsung Axis Bank Infinite Credit Card के लाभ
Welcome Benefits (स्वागत लाभ)
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से पहले तीस दिनों में तीन लेन-देन करते हैं तो आपको स्वागत लाभ के रूप में 30,000 EDGE रिवार्ड पॉइंट मिलेंगे।
Cashback (धनवापसी)
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से कोई भी samsung का सामना खरीदते हैं तो आपको 10% का कैशबैक मिलेगा। एक महीने में आप 5 हजार रुपए और एक साल में आप 20 हजार रुपए तक का कैशबैक लें सकते हैं।
Rewards Points (ईनामी अंक)
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल bigbasket, Tata, urban company, Myntra, Zomato पर करते हैं तो आपको हर 100 रुपए के खर्च पर 15 EDGE रिवार्ड पॉइंट मिलेंगे।
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अंतराष्ट्रीय स्तर पर करते हैं तो आपको हर 100 रुपए के खर्च पर 15 EDGE रिवार्ड पॉइंट मिलेंगे।
- आप इस क्रेडिट कार्ड के हर इस्तेमाल पर 100 रुपए के खर्च पर 5 EDGE रिवार्ड पॉइंट मिलेंगे।
Complimentary Lounge Access
इस क्रेडिट कार्ड पर है प्रति वर्ष आठ घरेलू और छः अंतराष्ट्रीय अड्डे के लाउंच का दौरा प्राप्त कर सकते हैं।
Fuel Surcharge Waiver
Samsung Axis Bank Infinite Credit Card पर आपको ईंधन लेन-देन पर 1% की छूट मिलेगी लेकिन आपकी लेन देन 400 से 5000 के बीच होनी चाहिए।
Dining Delights
इस क्रेडिट कार्ड पर आपको देश भर में 4 हजार रुपए ज्यादा रेस्टोरेंट में 25% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं जो 800 रुपए तक की हो सकती है। यह ऑफर आप 2000 रुपए तक की राशि पर हर महीने दो बार लें सकते हैं।
EAZY DINER
Samsung Axis Bank Infinite Credit Card पर आपको एक साल की निःशुल्क सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं।
EMI Convert
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 2500 रुपए से ज्यादा का कोई भी सामान खरीदते हैं तो उसे किस्तों में बदल सकते हैं।
Samsung Axis Bank Infinite Credit Card कौन-कौन ले सकता है?
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपकी आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Samsung Axis Bank Infinite Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए?
- पैन कार्ड
- एक रंगीन फोटो
- आय प्रमाण
- पता प्रमाण (इनमें से कोई भी एक)
आधार कार्ड
पासपोर्ट
वोटर आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
Samsung Axis Bank Infinite Credit Card की फीस कितनी लगेगी?
अब हम यह जान लेते हैं कि इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए कितनी फीस लगेगी क्या हम इस कार्ड को ले पाएंगे। Samsung Axis Bank Infinite Credit card की joining fee 5,000 रुपए है। Samsung Axis Bank Infinite Credit card की annual fee दूसरे वर्ष से 5,000 रुपए है लेकिन आप इस क्रेडिट कार्ड से एक साल में 7 लाख रुपए से अधिक खर्च करते हैं तो आपको सालाना फीस नहीं देनी पड़ेगी वह माफ कर दी जाएगी।
Samsung Axis Bank Infinite Credit card लेने के लिए कैसे आवेदन करें?
- सबसे पहले आपको गूगल या क्रोम पर जाना है और Samsung Axis Bank Infinite Credit card सर्च करना है अब आप इस क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी पढ़ सकते हैं अब आपको apply now पर क्लिक करना है।
- इसके बाद सबसे पहले आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप इस बैंक के पुराने कस्टमर है या नहीं हैं तो हां पर क्लिक करें और नहीं है तो ना पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है, इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर भरना है, इसके बाद पिन कोड डालना है और next पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपनी कुछ जानकारी भरनी होगी सबसे पहले आपको अपना नाम भरना है जो आपके आधार कार्ड पर है, इसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि भरनी है, इसके बाद आपको वो नाम डालना है जो आप क्रेडिट कार्ड पर लिखवाना चाहते हैं।
- इसके बाद आपको अपनी माता का नाम भरना है, इसके बाद अपने पिता का नाम भरना है, इसके बाद आपको बताना है कि आप शादीशुदा हैं या नहीं, इसके बाद आपको अपना जेंडर भरना है, इसके बाद आपको अपना पूरा पता डालना है और next पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको बताना है आप सैलरीड है या सेल्फ एम्प्लॉयड, इसके बाद आपको बताना है कि आपकी सालाना इनकम कितनी है, इसके बाद आपको वहां की जानकारी देनी होगी जहां आप काम करते हैं।
- इसके बाद जो मोबाइल नंबर आपने डाला था उस पर एक ओटीपी आएगा जिसको आगे दिए गए कॉलम में भरना है और सबमिट कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने आपका क्रेडिट कार्ड आ जाएगा और आपको बता दिया जाएगा कि आपको कितनी लिमिट मिली है।
- इसके बाद आपको इस कार्ड को लेने के लिए फीस भरनी है और जल्द ही आपके पास यह क्रेडिट कार्ड आ जाएगा।
निष्कर्ष
आज इस लेख में हमने Samsung Axis Bank Infinite Credit card के बारे में हर जानकारी विस्तार से बताते कि कोशिश कि है उम्मीद है आपको समझ में भी आ गई होगी। अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं अगर आप samsung से शॉपिंग करते हैं तो इस क्रेडिट कार्ड से आपको काफी फायदा होगा लेकिन इस क्रेडिट कार्ड की फीस काफी ज्यादा है। अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड पसंद आया है तो आप तुरंत आवेदन कर सकते हैं जिसका तरीका ऊपर बताया गया है। आपने अपना इतना कीमती समय दिया उसके लिए शुक्रिया!