ADVERTISEMENT

Paisabazaar Step UP Credit Card Apply Online : ना सिबिल स्कोर की जरूरत ना इनकम प्रूफ की जरूरत लाइफटाइम फ्री मिलेगा सबको ये क्रेडिट कार्ड, जानिए कैसे करें आवेदन

ADVERTISEMENT
अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
ADVERTISEMENT

अगर आप पढ़ रहे हैं है आज के इस लेख को तो आप भी लेना चाहते होंगे एक क्रेडिट कार्ड। आज हर कोई चाहता है कि उसके पास भी एक क्रेडिट कार्ड होना चाहिए। एक क्रेडिट कार्ड आपके काफी काम आता है आपकी काफी मदद करता है और काफी लाभ भी होता है। हर क्रेडिट कार्ड के अलग-अलग फायदे होते जिस क्रेडिट कार्ड की हम बात करेंगे उसका नाम है Paisabazaar Step UP Credit Card पहले आपको बता दूं कि यह क्रेडिट कार्ड आपको एफडी बेस पर मिलता है इसे कोई भी ले सकता है।

ADVERTISEMENT

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Paisabazaar Step UP Credit Card के लाभ क्या हैं, Paisabazaar Step UP Credit Card कौन-कौन ले सकता है, Paisabazaar Step UP Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए, Paisabazaar Step UP Credit Card लेने की फीस कितनी लगेगी, Paisabazaar Step UP Credit Card लेने के लिए कैसे आवेदन करें। चलिए आज की इस पोस्ट को बिना देरी किए शुरू करते हैं और Paisabazaar Step UP Credit Card के लिए में जान लेते हैं।

विषय सूची

Paisabazaar Step UP Credit Card के लाभ और विशेषताएं

कार्ड प्रकार सिक्योर्ड
जारीकर्ता पैसाबाज़ार & SBM बैंक (इंडिया) लिमिटेड
पेमेंट नेटवर्क Rupay
इसके लिए उपयुक्त
  • वे ग्राहक जो क्रेडिट के लिए नए हैं
  • जिनका क्रेडिट स्कोर कम है
  • वे ग्राहक जो अपनी क्रेडिट प्रोफाइल और लोकेशन की वजह से क्रेडिट कार्ड नहीं ले पा रहे हैं
  • जो एफडी पर अधिक रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं
जॉइनिंग फीस ₹2000 की एफडी के लिए: ₹500 + 18% GST
₹5000 की एफडी के लिए: ₹250 + 18% GST
₹5000 से अधिक की एफडी के लिए: शून्य
रिन्युअल फीस शून्य
इंटरेस्ट फ्री पीरियड 20 से 50 दिन
क्रेडिट लिमिट एफडी राशि की 90%
सर्विस कहां मिलती है देशभर में
मुख्य विशेषता
  • ब्यूरो चेक की ज़रूरत नहीं
  • इनकम वेरिफिकेशन की ज़रूरत नहीं
  • इंस्टेंट वर्चुअल क्रेडिट कार्ड
  • किसी पेपरवर्क की ज़रूरत नहीं
रिवॉर्ड पॉइंट प्रति ₹100 खर्च करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करें
रिवॉर्ड पॉइंट का रिडम्पशन क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट एडजस्ट किए जा सकते हैं (1 रिवॉर्ड पॉइंट = 25 पैसे)
 Rupay पार्टनर ब्रांड से ऑफर और डिस्काउंट Zomato, Swiggy, Nykaa, BookMyShow, Big Basket, Lifestyle, Yatra, Croma, Reliance Digital जैसे टॉप ब्रांड से आकर्षक ऑफर और डिस्काउंट

Instant Virtual Credit Card

इस क्रेडिट कार्ड की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आपको फिजिकल रूप से क्रेडिट कार्ड आने का इंतजार नहीं करना आप इसे अप्लाई करते हैं इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।

ADVERTISEMENT
Paisabazaar Step UP Credit Card

Universal Eligibility (सभी भारतीय निवासी योग्य)

इस क्रेडिट कार्ड को हर कोई ले सकता है चाहे आप हाउसवाइफ है, सैलरीड है या सेल्फ एम्प्लॉयड हर भारतीय नागरिक इस क्रेडिट कार्ड को ले सकता है।

रिवॉर्ड पाइंट

Paisabazaar Step UP Credit Card के हर 100 रुपए के खर्च पर आपको 1 रिवार्ड पॉइंट मिलेगा। आप अर्जित किए हुए रिवार्ड पॉइंट को मौजूदा महीने की स्टेटमेंट में उपयोग कर सकते हैं।

90% FD Amount as credit limit

आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए जितनी एफडी करेंगे उसकी 90% तक आपको क्रेडिट लिमिट मिलेगी।

कोई वार्षिक फीस नहीं

Paisabazaar Step UP Credit Card के लिए किसी प्रकार की कोई वार्षिक फीस नहीं लगेगी

Contactless Payment

Paisabazaar Step UP Credit Card का वर्चुअल उपयोग करके आप कहीं से भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं इसके लिए फिजिकल कार्ड की आवश्यकता नहीं है।

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाए

Paisabazaar Step UP Credit Card की लिमिट आप डिपॉजिट से 95 हजार रुपए बढ़ा सकते हैं।

पेपर वर्क की जरूरत नहीं

इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड चाहिए इसके अलावा किसी और दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है।

Offer and discount

अगर आप Paisabazaar Step UP Credit Card का इस्तेमाल Bigbasket, BookMyShow, Swiggy, Yatra, Croma जैसे पार्टनर मर्चेंट में करते हैं तो आपको की प्रकार के ऑफर और डिस्काउंट मिलेंगे।

एफडी ब्याज दर

SBM Bank की एफडी पर आप प्रतिवर्ष 6.50% ब्याज की दर अर्जित कर सकते हैं।

लॉक इन पीरियड नहीं

आप अपनी एफडी कभी भी निकल सकतें हैं इसके लिए कोई समय निश्चित नहीं है अगर आप एफडी अकाउंट बंद करते हैं तो आपका क्रेडिट कार्ड भी बंद हो जाएगा।

Paisabazaar Step UP Credit Card की फीस कितनी लगेगी?

Paisabazaar Step UP Credit Card की joining fee आपकी एफडी के आधार पर लगेगी। अगर एफडी 2000 रुपए की है तो joining fee 500 + GST लगेगी, अगर एफडी 5000 रुपए की है तो joining fee 250 + GST लगेगी। अगर एफडी 5000 से अधिक की होगी तो किसी प्रकार की कोई joining fee नहीं लगेगी। Paisabazaar Step UP Credit Card की annual fee नहीं लगेगी किसी प्रकार की कोई वार्षिक फीस नहीं देनी।

Paisabazaar Step UP Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे?

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड

Paisabazaar Step UP Credit Card को कौन-कौन ले सकता है?

Paisabazaar Step UP Credit Card को हर कोई ले सकता है चाहे आप कोई काम करते हैं या नहीं इस क्रेडिट कार्ड को हर कोई आसानी से ले सकता है क्योंकि यह क्रेडिट कार्ड आपकी प्रोफाइल के हिसाब से नहीं बल्कि एफडी बेस पर मिलता है इसलिए इस कार्ड को कोई भी ले सकता है आप सिर्फ भारतीय नागरिक होने चाहिए।

क्रमांक विवरण फीस
1 शामिल होने की फीस
  • ₹5000 या उससे कम की FD के लिए: 250 रुपये + 18% GST
  • ₹5000 से अधिक की FD के लिए : शून्य
2 वार्षिक शुल्क शून्य
4 नकद अग्रिम शुल्क/एटीएम निकासी शुल्क नकद निकासी का 2.5% या 250 रुपये (दोनों में से अधिकतम)
5  ब्याज मुक्त अवधि  50 दिन तक
6  विवरण निर्माण तिथि हर माह की 30 तारीख को*
 7  बिल की देय तिथि स्टेटमेंट जनरेशन के 20 दिन बाद
8 विलंबित भुगतान शुल्क (न्यूनतम देय राशि का भुगतान न किए जाने पर लगाया जाएगा)  कुल शेष राशि  फीस
100 रुपये तक शून्य
100 रुपये से 1000 रुपये के बीच रु. 250
रु.1000 – रु.10000 के बीच रु. 500
10,000 रुपये से अधिक रु. 750
9 ब्याज शुल्क (कुल बकाया राशि का भुगतान न किए जाने पर लगाया जाएगा) 3% प्रति माह
10 कार्ड प्रतिस्थापन शुल्क रु. 100

Paisabazaar Step UP Credit Card लेने के लिए कैसे आवेदन करें?

  • सबसे पहले आपको Paisabazaar की वेबसाइट पर जाना है और Paisabazaar Step UP Credit Card पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर भरना है और Send OTP पर क्लिक करना है अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको भरना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प आएंगे जिसमें से आपको Paisabazaar Step UP Credit Card पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपनी ई-मेल आईडी डालनी है, इसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि भरनी है, इसके बाद आपको अपने पैन कार्ड का नंबर भरना है और अपना मोबाइल नंबर डालना है जो आधार कार्ड से लिंक है और सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपना फस्ट नेम और लास्ट नेम भरना है, इसके बाद आपको अपना जेंडर भरना है, इसके बाद आपको बताना है कि आप शादीशुदा हैं या नहीं और भी जो जानकारी पूछी जाएगी वो भर देनी है।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा कि आप कितने रुपए की एफडी करवाना चाहते हैं आपके सामने बहुत सारे विकल्प होंगे आप जितने कि एफडी करवाना चाहते हैं वो चुन सकते हैं और continue पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको क्रेडिट कार्ड के फायदे देख को मिलेंगे जिन्हें आप अच्छे से पढ़ सकते हैं।
  • इसके बाद आपको दिखाया जाएगा कि आप इतने रूपए की एफडी कर रहे हैं और उसकी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी आपको बताया जा रहा है कि आपको सात से दस दिनों के अंदर फिजिकल कार्ड मिल जाएगा तब तक आप वर्चुअल कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको कहा जा रहा है कि एक सेल्फी क्लिक करनी होगी सेल्फ़ी लेते समय चश्मा नहीं होना चाहिए लाइट अच्छी होनी चाहिए और सेल्फी क्लियर आनी चाहिए take selfie पर क्लिक करना है और एक सेल्फी लेनी है और confirm पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपकी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी जो आपने भरीं है इसके बाद आपको अपना वो पता डालना है जहां आप कार्ड लेना चाहते हैं और पिन कोड डालना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें दो विकल्प आएंगे की आप पेमेंट कैसे करना चाहेंगे UPI से या बैंक अकाउंट से आप जैसे करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर सकते हैं।
  • इसके बाद जैसे ही आप पेमेंट करेंगे आपके सामने आपका क्रेडिट कार्ड आ जाएगा जिसका इस्तेमाल आप वर्चुअल कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको पासवर्ड पर क्लिक करना है और जिस प्रकार बोला जाए उस प्रकार पासवर्ड डालना है और इसे याद रखना हैं जब आप लॉगिन करेंगे आपको इसकी जरूरत होगी।
  • इसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड पूरी तरह से अप्रूव हो जाता है इस प्रकार आप Paisabazaar Step UP Credit Card का इस्तेमाल कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने Paisabazaar Step UP Credit Card के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की है। अगर आपके पास एक भी क्रेडिट कार्ड नहीं है और ना ही क्रेडिट स्कोर है तो आप इस क्रेडिट कार्ड से अपना क्रेडिट स्कोर बना सकते हैं और इस कार्ड को कोई भी लें सकता है क्योंकि यह आपकों एफडी लिमिट पर मिलेगा इसलिए क्रेडिट कार्ड को आप तुरंत लें सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपके पास सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए और किसी भी चीज की आवश्यकता नहीं है। आपने अपना इतना कीमती समय दिया उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद!

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

ADVERTISEMENT

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *