Axis Bank Vistara Credit Card Apply Online : दुनिया घूमने के शौकीन हो ये क्रेडिट कार्ड करेगा आपका सपना सच आपको मिलेगी तीन फ्लाइट इकोनॉमी क्लास टिकट फ्री और ढेरों फायदे
अगर आप भी लेना चाहते हैं Axis Bank Vistara Credit Card तो आप एकदम सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं। ये तो आप भी जानते हैं कि आज के समय में हर किसी को कोई ना कोई क्रेडिट कार्ड चाहिए। क्रेडिट कार्ड एक भुगतान कार्ड है जो मुश्किल समय में आपकी काफी मदद करता है। हर क्रेडिट कार्ड के अलग-अलग फायदे होते हैं हर क्रेडिट कार्ड की एक अलग पहचान होती है आज हर किसी के पास एक क्रेडिट कार्ड होना ही चाहिए ताकि आप भी उन फायदों का लाभ उठा सकें।
आज की इस पोस्ट में हम Axis Bank Vistara Credit Card के बारे में हर जानकारी बिल्कुल विस्तार से जानेंगे। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Axis Bank Vistara Credit Card के फायदे क्या हैं, Axis Bank Vistara Credit Card को कौन-कौन ले सकता है, Axis Bank Vistara Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए, Axis Bank Vistara Credit Card लेने की फीस कितनी लगेगी, Axis Bank Vistara Credit Card लेने के लिए कैसे आवेदन करें। चलिए आज की इस पोस्ट को बिना देरी किए शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।
Axis Bank Vistara Credit Card के मुख्य फायदे
Welcome Benefits
इस क्रेडिट कार्ड के स्वागत लाभ पर आपको कार्ड जॉइनिंग पर एक नि:शुल्क विस्तार इकोनॉमी टिकट वाउचर मिलेगा।
इसके साथ आपको निशुल्क क्लब विस्तार बेस सदस्यता का भी आनंद उठा सकते हैं।
रिवॉर्ड पॉइंट्स
इस क्रेडिट कार्ड से खर्च किए गए हर 200 रुपए के खर्च पर 2 CV पॉइंट अर्जित कर सकते हैं। इन अंकों का उपयोग टिकट अपग्रेड और पुरस्कार उड़ानों के लिए किया जा सकता है।
इस क्रेडिट कार्ड से खर्च किए गए वॉलेट, किराया, ईंधन, सरकारी सेवाएं, EMI लेन-देन, नकद निकासी, आभूषण पर आपको पॉइंट नहीं मिलेंगे।
माइलस्टोन लाभ (Milestone Benefits)
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 1.25 लाख, 2.5 लाख और 6 लाख रुपए तक खर्च करते हैं तो आप एक इकोनॉमी क्लास टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
Lounge Access (लाउंज में प्रवेश)
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से पिछले तीन महीनों में 50 हजार रुपए खर्च करते हैं तो प्रति तिमाही 2 निशुल्क घरेलू लाउंज का उपयोग कर सकते हैं।
भोजन लाभ (Dining Benefits)
इस क्रेडिट कार्ड के साझेदार रेस्टोरेंट पर 25% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं जो 800 रुपए तक की हो सकती है। 2,000 रुपए तक के ऑर्डर पर इसका लाभ महीने में दो बार लें सकते हैं।
बीमा लाभ
2.5 करोड़ तक का एयर एक्सीडेंट कवर मिलता है। एक लाख रुपए तक का खरीद सुरक्षा कवर मिलता है। यात्रा दस्तावेज के खो जाने और चेक इन बैगेज में हानि या देरी होने पर 300 अमेरिकी डॉलर तक का बीमा कवर मिलता है।
Axis Bank Vistara Credit Card को कौन-कौन ले सकता है?
- नागरिक : आप भारत के नागरिक होने चाहिए तभी आप यह क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं।
- उम्र : यह क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- इनकम : अगर आप यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आपकी सालाना इनकम 6 लाख रुपए होनी चाहिए।
Residency | Indian Resident |
Age | 18 – 70 |
Income | Rs. 6 lakhs |
Axis Bank Vistara Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए?
- पैन कार्ड : आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए तभी आप क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं।
- आय प्रमाण : आपके पास आय प्रमाण होना चाहिए बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप, फॉर्म 16 जो भी आपके पास उपलब्ध है।
- पता प्रमाण : आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, जो भी आप देना चाहते हैं।
Axis Bank Vistara Credit Card की फीस कितनी लगेगी?
अब हम यह जान लेते हैं कि इस क्रेडिट कार्ड की फीस कितनी लगेगी। हर क्रेडिट कार्ड के अलग-अलग फायदे होते हैं वैसे ही फीस भी अलग-अलग होती है और क्रेडिट कार्ड लेने से पहले हमें फीस के बारे में पता होना चाहिए। Axis Bank Vistara Credit Card की joining fee 1,500 रुपए लगेगी। Axis Bank Vistara Credit Card की Annual fee भी 1,500 रुपए है। इस क्रेडिट कार्ड की joining fee और annual fee दोनों ही 1,500 रुपए है।
Joining Fees | Rs. 1,500 |
Annual Fees | Rs. 1,500 |
Interest Rate | 52.86% per annum |
Late Payment Charges |
|
Axis Bank Vistara Credit Card के लिए कैसे आवेदन करें?
- सबसे पहले आपको गूगल या क्रोम पर जाना है और Axis Bank की वेबसाइट पर जाना है और क्रेडिट कार्ड वाले सेक्शन में जाना होगा और Axis Bank Vistara Credit Card पर क्लिक करना है।
- इसके बाद सबसे पहले आपको बताना है कि क्या आप Axis Bank के existing customer कस्टमर है है तो yes पर क्लिक करें नहीं है तो No पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है, इसके बाद पैन कार्ड का नंबर भरना है, इसके बाद पिन कोड डालना है, इसके बाद आपको बताना है कि आपकी सालाना इनकम कितनी है और captcha भरकर next पर क्लिक करना है।
- अगर आप इस बैंक के कस्टमर है तो आपको मोबाइल नंबर भरना है, इसके बाद अपनी जन्मतिथि भरनी है, इसके बाद पैन कार्ड का नंबर भरना है और captcha भरकर आगे बढ़ना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको भरकर सबमिट कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने Axis Bank के और भी क्रेडिट कार्ड आएंगे की आप इसमें से कोई और क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं अब आपको Axis Bank Vistara Credit Card पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने आगे का प्रोसेस आता है तो आपको उसे कंप्लीट करना है नहीं तो आपको बता दिया जाएगा कि केवाईसी के लिए कोई आएगा और आपकी सारी जानकारी लेकर जाएगा और आपका क्रेडिट कार्ड अप्लाई हो जाएगा।
- अगर आपको आगे बढ़ना है तो अब आपको बताना है कि आप क्या काम करते हैं आप सैलरीड है या सेल्फ एम्प्लॉयड आप जो भी काम करते उसकी जानकारी देनी होगी अपने काम के बारे में बताकर आगे बढ़ना है।
- इसके बाद आपको बताना है कि आप शादीशुदा हैं या नहीं, इसके बाद आपको बताना है कि आप कितना पढ़ें लिखे हैं, इसके आपको अपने माता-पिता का नाम डालना है और आगे बढ़ना है।
- इसके बाद आपको अपना पूरा एड्रेस भरना है और अपने एरिया का पिन कोड डालना है और आपको वो नाम डालना है जो आप क्रेडिट कार्ड पर प्रिंट करवाना चाहते हैं।
- इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड का नंबर भरना है और आपके आधार कार्ड से लिंक नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको भरकर सबमिट कर देना है।
- इसके बाद आपको अपने कुछ जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे जो दस्तावेज मांगे जाएंगे उन्हें अपलोड करना है।
- इसके बाद जो जानकारी आपने दी है उसके आधार पर आपको बता दिया जाएगा कि आपको कितनी लिमिट मिलेगी और क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
- इसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड पूरी तरह से अप्रूव हो जाएगा और जल्द ही आपको क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा।
निष्कर्ष
आज इस लेख में हमने Axis Bank Vistara Credit Card के बारे में विस्तार से हर जानकारी प्राप्त की है उम्मीद है आप सब कुछ समझ ही गए होंगे। अगर आप यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं आप ऊपर इस क्रेडिट कार्ड के लाभ भी पढ़ चुके होंगे। यह क्रेडिट कार्ड काफी फायदेमंद है लेकिन इसकी joining fee और annual fee दोनों ही 1,500 रुपए है लेकिन यह क्रेडिट कार्ड काफी अच्छा क्रेडिट कार्ड है। आज की इस पोस्ट में इतना ही मिलते हैं एक और ऐसी ही पोस्ट में।