Kotak Mojo Credit Card Apply Kaise Kare : ऑनलाइन शॉपिंग करने के शौकीन हो इस क्रेडिट कार्ड से होगा ढेर सारा फायदा, जानिए कैसे
आज इस लेख में हम एक और क्रेडिट कार्ड के बारे में जानेंगे। आज हर कोई यही चाहता है कि उसके पास भी एक अच्छा क्रेडिट कार्ड होना चाहिए जिसके काफी सारे फायदे हो। ये तो आप जानते हैं कि हर क्रेडिट कार्ड के अलग फायदे होते। जिस क्रेडिट कार्ड की हम बात करेंगे उसके भी काफी सारे फायदे हैं। जिस क्रेडिट कार्ड की आज हम बात करेंगे उस क्रेडिट कार्ड का नाम है Kotak Mojo Credit Card आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Kotak Mojo Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, Kotak Mojo Credit Card कौन-कौन ले सकते हैं, Kotak Mojo Credit Card लेने के लिए कितनी फीस लगेगी, Kotak Mojo Credit Card के फायदे क्या हैं, Kotak Mojo Credit Card लेने के लिए कैसे आवेदन करें। चलिए आज की इस पोस्ट को शुरू करते हैं और Kotak Mojo Credit Card के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
Kotak Mojo Credit Card के फायदे
Mojo Points
- इस क्रेडिट कार्ड पर आप Mojo Points अर्जित कर सकते हैं। Kotak Mojo Credit Card से आप कोई भी सामान ऑनलाइन खरीदते हैं तो आपको हर 100 रुपए के खर्च पर 2.5 मोजो अंक अर्जित कर पाएंगे।
- Kotak Mojo Credit Card के अन्य सभी खर्च पर आपको हर 100 रुपए पर 1 मोजो पाइंट मिलेगा। ईंधन और नकद निकासी पर किसी प्रकार का कोई पॉइंट नहीं मिलेगा।
Milestone Gift
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से हर तिमाही 75,000 रुपए खर्च करते हैं तो आपको 2500 मोजो पाइंट मिलेंगे। यह पॉइंट आपको क्रेडिट कार्ड जारी होने के सिर्फ पहले वर्ष में ही मिलेंगे।
Complimentary Airport Lounge Access
इस क्रेडिट कार्ड पर आपको हर तिमाही दो complimentary airport lounge access मिलेगी आपको निशुल्क लाउंज तक पहुंच प्राप्त कर पाएंगे।
Joining fee waived
अगर आप कार्ड मिलने के बाद पहले 90 दिनों के अंदर 30 हजार रुपए खर्च करते हैं तो आपकी 1000 रुपए की joining fee माफ कर दी जाएगी।
Annual Fee Waiver
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से एक साल में 1 लाख रुपए खर्च करते हैं तो आपकी सालाना फीस माफ कर दी जाएगी।
Fuel Surcharge Waiver
Kotak Mojo Credit Card पर आपको 1% की ईंधन पर छूट मिलेगी लेकिन आपकी ट्रांजेक्शन 500 से 3,000 के बीच होनी चाहिए एक साल में आप 3,500 रुपए तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
Railway Surcharge Waiver
इस क्रेडिट कार्ड से भारतीय रेलवे बुकिंग काउंटरों पर लेन-देन के लिए 2.5% रेलवे अधिभार की बचत कर पाएंगे। अधिकतम छूट 500 रुपए तक की प्राप्त कर सकते हैं।
Add On Card
आप अपने कार्ड के जरिए अपने परिवार के सदस्य का कार्ड भी जोड़ सकते हैं और उसकी फीस सिर्फ 299 रुपए लगेगी।
Kotak Mojo Credit Card कौन-कौन ले सकता है?
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपकी आयु 21 से 65 के बीच होनी चाहिए।
- Add On Card holder की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक हो सकती है।
- आपकी सालाना इनकम 4 लाख से ज्यादा होनी चाहिए।
Kotak Mojo Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए?
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण
Kotak Mojo Credit Card को लेने के लिए फीस कितनी लगेगी?
अब हम Kotak Mojo Credit Card की फीस के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। Kotak Mojo Credit Card की joining fee 1000 रुपए है लेकिन आप पहले 90 दिनों के अंदर 30 हजार रुपए खर्च करते हैं तो आपकी joining fee माफ कर दी जाएगी। Kotak Mojo Credit Card की annual fee भी 1000 रुपए है लेकिन आप एक साल में 1 लाख रुपए खर्च करते हैं तो आपकी annual fee भी माफ कर दी जाएगी।
Kotak Mojo Credit Card लेने के लिए कैसे आवेदन करें?
- सबसे पहले आपको गूगल या क्रोम पर जाना है और Kotak Bank की वेबसाइट पर जाना है और क्रेडिट कार्ड वाले सेक्शन में जाना होगा और Kotak Mojo Credit Card को चुनना है और apply now पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है और अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको भरना है और सबमिट कर देना है।
- इसके बाद आपको अपनी कुछ बेसिक जानकारी देनी है सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है अगर आपका अकाउंट इसी बैंक में हैं तो आप अकाउंट नंबर भर सकते हैं, इसके बाद आपको अपनी ई-मेल आईडी डालनी है, इसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी है।
- इसके बाद आपको बताना है कि क्या आपका अकाउंट इस बैंक में हैं या नहीं आपको बता देना है। इसके बाद आपको बताना है कि आप हर महीने कितना कमाते हैं
- इसके बाद आपके सामने कई क्रेडिट कार्ड आएंगे आप जो क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं उसे चुन सकते हैं।
- इसके बाद आपको अपना फस्ट नेम और लास्ट नेम भरना है, इसके बाद आपको बताना है कि आप शादीशुदा हैं या नहीं और नीचे बॉक्स में टिक करना है और आगे बढ़ना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको दिए गए कॉलम में भरना है।
- इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड का नंबर भरना है और विडियो केवाईसी करनी है और अब आपका क्रेडिट कार्ड अप्रूव हो जाएगा आप सारी जानकारी आपकी स्क्रीन पर पढ़ सकते हैं।
निष्कर्ष
Kotak Mojo Credit Card पूरी तरह से एक सुरक्षित क्रेडिट कार्ड है आपके साथ कोई धोखाधड़ी नहीं होगी। इस क्रेडिट कार्ड के हर खर्च पर आप पॉइंट्स अर्जित कर सकते हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद होंगे। इस क्रेडिट कार्ड पर आपको कई प्रकार के ऑफर मिलते हैं। इस क्रेडिट कार्ड के लिए आप घर बैठे तुरंत आवेदन कर सकते हैं। अगर आपको किसी और क्रेडिट कार्ड के बारे में जानना है तो आप हमारी दूसरी पोस्टों को पढ़ सकते हैं और विस्तार से जानकारी मिल जाएगी।