InCred App Se Loan Kaise Le : 10 लाख का पर्सनल लोन 60 महीनों की किस्तों के साथ घर बैठे
आज के समय में ऋण की जरूरत हर किसी को हैं। हर कोई यही चाहता है कि हमें कहीं ना कहीं से ऋण मिल जाएं तो हमारी हर समस्या का समाधान हो जाएं। दोस्तों आप एक एप्लिकेशन से ऋण लेना चाहते होंगे तभी आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं। दोस्तों एप्लिकेशन से ऋण लेने का सबसे बड़ा फायदा यही होता है कि बहुत कम दस्तावेज पर ऋण मिल जाता है। दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी एप्लिकेशन के बारे में बताने वाला हूं जो आपकी मदद तुरंत कर देंगी। जिस एप्लिकेशन की आज मैं बात कर रहा हूं उसका नाम है InCred Loan App हां दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम इसी एप्प के बारे में बात करेंगे।
InCred Loan App की शुरुआत 11 सितंबर 2017 को हुई थी। इस एप्प को 10,00,000 से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि InCred Loan App से कितना ऋण मिल सकता है, InCred Loan App से ऋण लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, InCred Loan App ऋण चुकाने का समय कितना मिलेगा, InCred Loan App से ऋण लेने पर कितना ब्याज लगेगा, InCred Loan App से किस – किस को ऋण मिलेगा, InCred Loan App से ऋण लेने के लिए कैसे आवेदन करें। चलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट को बिना देरी किए शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।
InCred Loan App सम्पूर्ण जानकारी
जानकारी | विवरण |
---|---|
ऐप का नाम | InCred Loan App |
लोन का प्रकार | पर्सनल लोन |
राशि | 10 लाख रुपये |
ब्याज दर | 13.99% से शुरू |
अवधि | 3 महीने से 60 महीनों के लिए |
आयु | 21 से 55 वर्ष |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 3% तक |
ऋण वितरित | 18,000 करोड़ अब तक |
उधार लेने वाले | 4,00,000 से भी ज्यादा |
InCred Loan App से कितना लोन मिलेगा?
साथियों सबसे पहले हम यही जान लेते हैं कि हमें कितना लोन मिलेगा। क्योंकि यह जानना हमारे लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है कि ऋण मिलेगा क्या हम अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा कर पाएंगे। आज के समय में हर किसी को अपनी जरूरतों को पूरा करना है चाहते हैं इसलिए हमें यह पता होना चाहिए कि जहां से हम ऋण ले रहे हैं वहां से कितना ऋण मिलेगा। दोस्तों InCred Loan App से आप 10 लाख रुपए तक का पर्सनल ऋण ले सकते हैं। जो आपकी हर जरूरत को आसानी से पूरा कर देगा।
InCred Loan App से ऋण लेने पर ब्याज की दर कितनी लगेगी?
दोस्तों ये तो आपको पता है कि कहीं से भी हमें बिना ब्याज के ऋण नहीं मिलेगा लेकिन यही जानना बहुत जरूरी है कि ऋण लेने पर ब्याज कितना लगेगा ताकि हम अनुमान लगा सके कि क्या हम उस ब्याज को चुका पाएंगे।InCred Loan App से ऋण लेने से ब्याज की दर 13.99% से शुरू होती है और यह आपकी प्रोफाइल के मुताबिक लगेगी लेकिन दोस्तों हर साल ब्याज की दर बदलती रहती है आप पहले सुनिश्चित कर लें कि ब्याज कितना लगेगा।
InCred Loan App से कौन-कौन ऋण ले सकता है?
- आप भारत के सदस्य होने चाहिए।
- आपकी उम्र 21 से 55 के बीच होनी चाहिए।
- आपकी कमाई कम से कम 15,000 रुपए होनी चाहिए।
- अगर आप वेतनभोगी है तो आपकी कमाई सीधे बैंक में आनी चाहिए।
- अगर आप कोई रोजगार करते हैं तो आपकी कमाई 25 हजार रुपए होनी चाहिए।
- आपका क्रेडिट स्कोर 700+ होना चाहिए।
InCred Loan App को चुकाने का समय कितना मिलेगा?
दोस्तों ऋण लेने से पहले हमारे मन में यह सवाल जरूर आता है कि लिया गया ऋण कब तक वापस करना होगा क्या हमें उसे सही समय पर चुका पाएंगे। हां दोस्तों ऋण लेने से पहले हमें यह पता होना ही चाहिए ताकि हम समय से ऋण वापस कर सकें।InCred Loan App से ऋण चुकाने का समय 3 महीने से 60 महीनों के लिए मिलेगा। इतना समय में हम आसानी से ऋण को चुका सकते हैं क्योंकि 5 साल ऋण चुकाने के लिए काफी होते हैं।
InCred Loan App से ऋण लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए?
- पता प्रमाण
- पैन कार्ड
- एक सेल्फी
InCred Loan App से ऋण लेने के फायदे क्या हैं?
- यहां से लिया गया ऋण सिर्फ 15 मिनट के अंदर आपके बैंक खाते में भेज दिया जाता है।
- अपने ऋण का भुगतान किस्तों के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।
- InCred Loan App 100% सुरक्षित एप्प है आपकी हर जानकारी बिल्कुल सुरक्षित रहेंगी।
- पर्सनल ऋण के साथ साथ कई प्रकार के ऋण ले सकते हैं।
- ऋण का भुगतान करने की अवधि काफी ज्यादा मिलेगी।
InCred Loan App पर्सनल ऋण के प्रकार
- शादी के खर्च के लिए ऋण
- यात्रा के लिए ऋण
- उपकरण के लिए ऋण
- ऑनलाइन पढ़ाई के लिए ऋण
- आपातकालीन स्थिति के लिए ऋण
- घर के नवीनीकरण के लिए ऋण
- क्रेडिट कार्ड के बिल के लिए ऋण
- नया मोबाइल लेने के लिए ऋण
- बाइक या कार के लिए ऋण
InCred Loan App से ऋण लेने के लिए कैसे आवेदन करें?
- सबसे पहले आपको गूगल या प्ले स्टोर पर जाना है और InCred Loan App का नाम सर्च करना है और अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है और पैन कार्ड का नंबर भरना है फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको दिए गए कॉलम में भरना है और आगे बढ़ना है।
- इसके बाद आपका नाम आ जाएगा जो आपके पैन कार्ड नंबर से लिया गया है।
- इसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि भरनी है, इसके बाद आपको बताना है कि आप शादीशुदा हैं या नहीं, इसके बाद आपको बताना है कि आप जहां रहते हैं वो घर किराए का है या आपका खुद का है, इसके बाद आपको बताना है कि आप ऋण क्यों लेना चाहते हैं, इसके बाद आपको अपना जेंडर भरना है और पिन कोड डालकर सबमिट कर देना है।
- इसके बाद आपको यह बताना है कि आप सैलरीड है या सेल्फ एम्प्लॉयड है या कोई और काम करते हैं अगर आप जॉब करते हैं तो सैलरीड पर क्लिक करें, अगर आप कोई बिजनेस करते हैं तो सेल्फ एम्प्लॉयड पर क्लिक करें और कोई काम करते हैं तो अन्य पर क्लिक करें। इसके बाद जो आप चुनते हैं उसके आधार पर कुछ सवाल पूछे जाएंगे जो भरकर आगे बढ़ना है यही की आप कहां काम करते हैं वहां का पता बताना है और आप हर महीने कितना कमाते हैं वो भर देना है।
- इसके बाद आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाएगा और जितना ऋण आपको मिल सकता है वो आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- इसके बाद जो ऋण आपके लिए आया है उसमें से आपको बताना है कि आप उतना ही ऋण लेना चाहते हैं या उसे कम करना चाहते हैं अगर कम करना चाहते हैं तो कम कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको अपने बैंक की जानकारी देनी होगी सबसे पहले बैंक का नाम भरना है वहीं बैंक का नाम भरना है जिसमें आपकी हर महीने की सैलरी आती है। इसके बाद आपको पीछे चार महीने की बैंक स्टेटमेंट देनी होगी। इसके बाद खाता नंबर और IFSC कोड डालना है और आपकी बैंक की सारी जानकारी चेक हो जाएगी।
- इसके बाद आप जहां रहते हैं वो पूरा पता डालना है और आधार कार्ड से केवाईसी करनी है। अपने आधार कार्ड का नंबर भरना है और आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको भरकर सबमिट कर देना है।
- इसके बाद आपको एक विडियो केवाईसी करनी है इसमें सिर्फ आपका पैन कार्ड चेक किया जाएगा और आपके हस्ताक्षर चेक किए जाएंगे और एक सेल्फी क्लिक की जाएगी।
- इसके बाद आपका ऋण पूरी तरह से अप्रूव हो जाएगा और ऋण राशि सिर्फ 15 मिनट के अंदर आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी।
निष्कर्ष
InCred Loan App से आप घर बैठे आसानी से ऋण ले सकते हैं। अगर आपको बहुत ज़्यादा पर्सनल ऋण की आवश्यकता है तो यह एप्लिकेशन आपके लिए बहुत ही अच्छी है। यहां पर ऋण पुनर्भुगतान अवधि काफी अच्छी मिलेगी आप अपना ऋण किस्तों के जरिए आसानी से चुका पाएंगे। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने InCred Loan App के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की है अगर फिर भी अपके मन में कोई भी सवाल रह गया है तो आप कमेंट में पूछ सकते है।