ADVERTISEMENT

HDFC Bank PIXEL Play Credit Card Apply Online : इस क्रेडिट कार्ड से Travel, Grocery, Electronics और Fashion पर मिलेगा 10% का कैशबैक ऐसे करें आवेदन

ADVERTISEMENT
अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
ADVERTISEMENT

अगर आप भी हैं एक अच्छे क्रेडिट कार्ड की तलाश में तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं। आज इस पोस्ट में हम एक क्रेडिट कार्ड के बारे में ही जानकारी प्राप्त करेंगे। ये तो आप जानते हैं कि हर क्रेडिट कार्ड की अलग-अलग सुविधाएं होती है। अपनी सुविधा के आधार हर क्रेडिट कार्ड की एक अलग पहचान होती है। आज के समय में हर कोई एक अच्छा क्रेडिट कार्ड लेना चाहता है। ये तो सभी को पता है कि क्रेडिट कार्ड एक भुगतान कार्ड है जिसके जरिए आप हर प्रकार का लेन-देन कर सकते हैं।

ADVERTISEMENT

आज इस पोस्ट में हम एक ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में बात करेंगे जिसके बहुत सारे फायदे हैं। जिस क्रेडिट कार्ड की आज बात करेंगे उसका नाम है HDFC Bank PIXEL Play Credit Card यह क्रेडिट कार्ड HDFC Bank का डिजिटल क्रेडिट कार्ड है। HDFC Bank PIXEL Play Credit Card PayZapp के जरिए प्रबंधित किया जा सकता है। इस क्रेडिट कार्ड पर आपको कई प्रकार की सुविधा मिलेगी। चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं और HDFC Bank PIXEL Play Credit Card के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।

HDFC Bank PIXEL Play Credit Card के मुख्य लाभ

Rewards (पुरस्कार)

  1. HDFC Bank PIXEL Play Credit Card पर आपको 10% का कैशबैक मिलेगा। नीचे बताईं गईं श्रेणी में से आप दो पैक चुन सकते हैं जिस पर आप 5% का कैशबैक लेना चाहते हैं।
    Dining and Entertainment Category (भोजन और मनोरंजन) : BookMyShow and Zomato
    Travel Category (यात्रा) : MakeMyTrip and Uber
    Grocery Category (किराना) : Blinkit and Reliance Smart Bazaar
    Electronics Category (इलेक्ट्रॉनिक्स) : Croma and Reliance Digital
    Fashion Category (फैशन) : Nykaa and Myntra
  2. HDFC Bank PIXEL Play Credit Card पर आपको 3% का कैशबैक मिलेगा लेकिन आपको Amazon, Flipkart या PayZapp में से एक को चुनना होगा वहीं पर आपको 3% का कैशबैक मिलेगा।
  3. HDFC Bank PIXEL Play Credit Card का इस्तेमाल अन्य कहीं पर भी करते हैं तो आपको 1% का कैशबैक मिलेगा।

ADVERTISEMENT
HDFC Bank PIXEL Play Credit Card Apply Online

Zero Lost Card Liability (कार्ड खोने का कोई दायित्व नहीं)

HDFC Bank PIXEL Play Credit Card के साथ किसी प्रकार की कोई धोखाधड़ी हो जाती है या आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है तो तुरंत रिपोर्ट कर सकते हैं।

Interest Free Credit Period (ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि)

HDFC Bank PIXEL Play Credit Card पर खरीद की तारीख से 50 दिनों तक किसी प्रकार का कोई ब्याज नहीं लगेगा। इस क्रेडिट कार्ड पर आप 50 दिनों के लिए ब्याज मुक्त अवधि का आनंद उठा सकते हैं।

Dining Discount (भोजन पर छूट)

HDFC Bank PIXEL Play Credit Card पर आप Swiggy Dineout के जरिए रेस्टोरेंट बिल पर 25% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं और 20,000 से ज्यादा रेस्टोरेंट पर यह सुविधा लागू हैं।

Fuel Surcharge Waiver (ईंधन अधिभार छूट)

भारत के सभी ईंधन स्टेशनों पर आपको 1% की छूट प्राप्त होंगी लेकिन आपका लेन-देन 400 से 5,000 के बीच का होना चाहिए और आप एक स्टेटमेंट चक्र में 250 रूपए तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।

Joining Benefit (शामिल होने का लाभ)

अगर आप HDFC Bank PIXEL Play Credit Card मिलने के बाद 90 दिनों के अंदर 20,000 रुपए खर्च करते हैं तो आपकी joining fee माफ कर दी जाएगी।

Renewal Benefit (नवीनीकरण छूट)

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से पिछले 12 महीनों में 1 लाख रुपए या इससे अधिक खर्च करते हैं तो अगले वर्ष की सालाना फीस माफ कर दी जाएगी।

Swipe to Pay

HDFC Bank PIXEL Play Credit Card से आप बिना OTP के त्वरित और सुरक्षित भुगतान कर सकते हैं।

HDFC Bank PIXEL Play Credit Card कौन-कौन ले सकता है?

For Salaried (वेतनभोगी)

  • आयु : आपकी आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • इनकम : आपकी हर महीने की कमाई 25 हजार रुपए होनी चाहिए।

For Self Employed (स्व रोजगार)

  • आयु : आपकी आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • इनकम : आपकी सालाना इनकम 6 लाख रुपए होनी चाहिए।

HDFC Bank PIXEL Play Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे?

  • पता प्रमाण : आधार कार्ड, बिजली बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक, राशन कार्ड इनमें से कोई भी एक
  • पहचान पत्र : पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड इनमें से कोई भी एक
  • आय प्रमाण : बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप, फॉर्म 16, आईटी रिटर्न कोई भी एक

HDFC Bank PIXEL Play Credit Card की फीस कितनी लगेगी?

जब आप कोई भी क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि क्रेडिट कार्ड की फीस कितनी लगेगी तभी तो आप क्रेडिट कार्ड ले पाएंगे। चलिए HDFC Bank PIXEL Play Credit Card की फीस के बारे में जान लेते हैं। HDFC Bank PIXEL Play Credit Card की joining fee 500 रुपए है लेकिन आप यह क्रेडिट कार्ड मिलने के बाद 90 दिनों के अंदर 20 हजार रुपए खर्च करते हैं तो आपकी joining fee माफ़ कर दी जाएगी। HDFC Bank PIXEL Play Credit Card की annual fee भी 500 रुपए है लेकिन आप एक साल में 1 लाख रुपए खर्च करते हैं तो आपकी annual fee माफ़ कर दी जाएगी।

HDFC Bank PIXEL Play Credit Card लेने के लिए कैसे आवेदन करें?

  • सबसे पहले आपको गूगल या प्ले स्टोर पर जाना है और PayZapp को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके बाद एप्प को ओपन करना है और लॉगिन करना है सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है और आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको भरकर आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा और जिसमें आपको HDFC Bank PIXEL Play Credit Card देखने को मिल जाएगा उस पर क्लिक करना है और apply now पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड नंबर भरना होगा आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए और नीचे बॉक्स में टिक करना है और आपको send OTP पर क्लिक करना है और अब आपके आधार कार्ड से लिंक नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको आगे दिए गए कॉलम में भरना है और verify OTP पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आधार कार्ड के मुताबिक आपका जानकारी आ जाएगी आप अपना एड्रेस बदलना चाहते हैं तो बदल सकते हैं और आपको proceed पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपने फैमिली मेंबर्स में से किसी एक की डिटेल्स देनी होगी जैसे आप अपने माता या पिता की डिटेल्स भर सकते हैं और नीचे proceed पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपने काम की जानकारी देनी होगी सबसे पहले आपको बताना है कि आप सैलरीड है या सेल्फ एम्प्लॉयड है, इसके बाद आपके काम के आधार पर जानकारी देनी होगी जहां आप काम करते हैं वहां की जानकारी देनी होगी जहां आप काम करते हैं वहां का एड्रेस भरना है और submit application पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपने बैंक की डिटेल्स देनी होगी आप OTP के जरिए बैंक डिटेल्स verify कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको बता दिया जाएगा कि HDFC Bank PIXEL Play Credit Card अप्रूव होगा कि नहीं अगर अप्रूव हो जाता है तो आपके सामने क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी आ जाएगी।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने HDFC Bank PIXEL Play Credit Card के बारे में काफी कुछ जानकारी प्राप्त की है उम्मीद है आपको समझ में आ गई होगी। अगर आप एक अच्छे क्रेडिट कार्ड की तलाश में हैं तो अब आपकी तालाश खत्म होती है यह क्रेडिट कार्ड काफी अच्छा क्रेडिट कार्ड है। इस क्रेडिट कार्ड पर आपको काफी सुविधाएं मिलती है जिसकी जानकारी ऊपर बताईं गईं हैं। अगर आपको किसी और क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है तो आप दूसरी पोस्टों को पढ़ सकते हैं। आज इस लेख में इतना ही मिलते हैं एक और लेख के साथ।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *