TATA Capital Simply Shop EMI Card Kaise Banaye : घर के लिए खरीदना है कोई सामान या गर्लफ्रेंड को दिलाना है आईफोन सबकुछ मिलेगा 0% ब्याज पर
अगर आप हमारी आज की इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो आप भी लेना चाहते होंगे TATA Capital Simply Shop EMI Card अब आप भी आसानी से यह कार्ड ले सकते हैं। आज इस लेख में हम इस कार्ड के बारे में काफी कुछ जानकारी प्राप्त करेंगे जो आपको कार्ड लेने में काफी मदद मिलेगी। अगर आपको भी TATA Capital Simply Shop EMI Card मिल जाता है तो आपको काफी मदद मिलेगी। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि TATA Capital Simply Shop EMI Card कौन-कौन ले सकता है, TATA Capital Simply Shop EMI Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, TATA Capital Simply Shop EMI Card लेने के फायदे क्या हैं, TATA Capital Simply Shop EMI Card की फीस कितनी लगेगी, TATA Capital Simply Shop EMI Card लेने के लिए कैसे आवेदन करें। चलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट को बिना देरी किए शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।
TATA Capital Simply Shop EMI Card क्या है?
अगर आप भी कोई भी सामान खरीदना चाहते हैं लेकिन उसे खरीदने के लिए आपके पास अभी पैसे नहीं हैं लेकिन वो सामान खरीदना बहुत ज्यादा जरूरी है तो आप TATA Capital Simply Shop EMI Card से खरीद सकते हैं। TATA Capital Simply Shop EMI Card एक प्री अप्रूव्ड लोन स्मार्ट कार्ड है। इस कार्ड को आप घर बैठे आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। चलिए इस कार्ड के बारे में हर जानकारी विस्तार से जान लेते हैं।
कार्ड का नाम | TATA Capital Simply Shop EMI Card |
कार्ड का प्रकार | No cost EMI |
लिमिट | 1.5 लाख रुपये |
ज्वाइनिंग शुल्क | रुपए 299+ GST |
सालाना फीस | रूपए 99+ GST |
लेट पेमेंट फीस | रुपये 149+ GST |
ECH कैंसिल शुल्क | रुपए 450+ GST |
ADVERTISEMENT
TATA Capital Simply Shop EMI Card कौन-कौन ले सकता है?
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आपकी क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
TATA Capital Simply Shop EMI Card लेने के फायदे क्या हैं?
- आप इस कार्ड से जो सामान खरीदेंगे उसकी पेमेंट किस्तों में आसानी से कर पाएंगे।
- इस कार्ड से आप काफी सारी वस्तुएं No cost EMI पर आसानी से खरीद सकते हैं।
- इस कार्ड से आप कोई भी सामान खरीद सकते हैं जैसे टीवी, फ्रीज, फोन, वॉशिंग मशीन, लेपटॉप जो चाहें वो खरीद सकते हैं।
- अगर आप हर किस्त समय से भरेंगे तो आपके क्रेडिट स्कोर में सुधार आएगा।
- इस कार्ड में आपकों एक लिमिट मिलेगी उस लिमिट के अंदर आप जो चाहें और जब चाहें वो सामान खरीद सकते हैं।
TATA Capital Simply Shop EMI Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे?
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड इनमें से कोई भी एक
- NACH अधिदेश
TATA Capital Simply Shop EMI Card की फीस कितनी लगेगी?
TATA Capital Simply Shop EMI Card की joining fee रुपए 299+ GST है। इस कार्ड की सालाना फीस रूपए 99+ GST है। इस कार्ड पर लेट पेमेंट फीस भी लगती है जो 149+ GST है। अगर ECH कैंसिल हो जाता है तो उसकी फीस 450+ GST है।
TATA Capital Simply Shop EMI Card का इस्तेमाल कहां कहां कर सकते हैं?
TATA Capital Simply Shop EMI Card का इस्तेमाल आप TATA Capital के पार्टनर स्टोर या किसी भी खरीदारी वाली आनॅलाइन वेबसाइट पर कर सकते हैं और अपनी पसंद का हर सामान खरीद सकते हैं।
TATA Capital Simply Shop EMI Card के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको TATA Capital की वेबसाइट पर जाना है और आपके सामने काफी विकल्प आएंगे जिसमें से TATA Capital Simply Shop EMI Card पर क्लिक करना है।
- इसके बाद सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है और गेट ओटीपी पर क्लिक करें फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको भरना है और आगे बढ़ना है।
- इसके बाद आपको अपना पूरा नाम डालना है वहीं नाम डालना है जो आपके पैन कार्ड पर है, इसके बाद आपको अपनी पूरी जन्मतिथि डालनी है, इसके बाद आपको अपने पैन कार्ड का नंबर भरना है।
- इसके बाद आपको बताना है कि आप सैलरीड है या सेल्फ एम्प्लॉयड या कोई और काम करते हैं।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको यह दिखाया जाएगा कि आपको TATA Capital Simply Shop EMI Card की कितनी लिमिट मिलेगी।
- इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमें आपको आपकी जानकारी दिखाई अगर आप कुछ बदलना चाहते हैं तो बदल सकते हैं।
- इसके बाद जो लिमिट आपको मिली है उसकी जानकारी आपको दी जाएगी कि आप उस लिमिट से पहली बार कितनी लिमिट यूज़ कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको यह दिखाया जाएगा कि joining fee और annual fee कितनी लगेगी और भी हर प्रकार का शुल्क दिखाया जाएगा।
- इसके बाद आपको फीस भरनी है आपके सामने काफी विकल्प आएंगे आप जैसे चाहे वैसे फीस भर सकते हैं।
- इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड का नंबर भरना है अब जो नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है उस पर एक ओटीपी आएगा जिसको आगे दिए गए कॉलम में भरना है।
- इसके बाद आपका TATA Capital Simply Shop EMI Card पूरी तरह से अप्रूव हो जाएगा और साथ ही एक्टिवेट भी हो जाएगा।
- इसके बाद आप अपने कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं और कोई भी खरीदारी कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज की इस पोस्ट में हमने TATA Capital Simply Shop EMI Card के बारे में काफी कुछ जानकारी प्राप्त की है। अगर आपको भी किस्त पर कोई भी सामान खरीदना है तो इस कार्ड के जरिए आसानी से खरीद सकते हैं इस कार्ड से आप No cost EMI पर भी सामान खरीद सकते हैं। जो लिमिट आपको मिलेगी उस लिमिट से आप जो चाहें वो खरीद सकते हैं। आज इस लेख में हमने काफी सारी जानकारी प्राप्त की है आशा है आप सब कुछ समझ गए होंगे। अगर आप कुछ भी पूछना चाहते हैं तो कमेंट में पूछ सकते हैं।