PayZapp Account Kaise Banaye : आपके पैसे का लेनदेन हुआ और भी सुरक्षित अभी बनाओ अपना UPI अकाउंट भारत के सबसे भरोसेमंद बैंक के साथ
क्या आप भी बनाना चाहते हैं PayZapp पर अपना अकाउंट तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं। अगर आप PayZapp को इस्तेमाल करते हैं तो आप जानते होंगे कि आप इस एप्प पर अपना अकाउंट भी बना सकते हैं। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि PayZapp Account कैसे बनाया जा सकता है, PayZapp Account बनाने के फायदे क्या हैं, PayZapp Account कौन-कौन बना सकता है, PayZapp Account बनाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे। चलिए आगे बढ़ते हैं और PayZapp Account की हर जानकारी विस्तार से जान लेते हैं।
PayZapp क्या है?
PayZapp HDFC Bank का एक आनॅलाइन भुगतान एप्प है। यह एप्प एक वर्चुअल कार्ड के तौर पर काम करता है। PayZapp की मदद से आप अपने कई तरह के काम कर सकते हैं जैसे पैसे भेजना, बिलों का भुगतान करना, किसी भी प्रकार की टिकट बुक करना, रिचार्ज करना, आनॅलाइन खरीदारी करना, बीमा भुगतान करना और आपको कैशबैक भी मिलता है। इस एप्प के जरिए आप हर प्रकार का UPI भुगतान कर सकते हैं। इस एप्प का इस्तेमाल करने के लिए QR code या स्वाइप करने की जरूरत नहीं होती। PayZapp को लेन-देन को सरल बनाने के लिए बनाया गया है।
PayZapp Account बनाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए?
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- डेबिट कार्ड
PayZapp Account कौन-कौन बना सकता है?
- आप भारतीय सदस्य होने चाहिए।
- आपकी आयु 18 से ऊपर होनी चाहिए।
PayZapp Account बनाने के फायदे क्या हैं?
- PayZapp से आप अपने हर प्रकार के बिलों का भुगतान कर सकते हैं।
- PayZapp की मदद से आपके समय की काफी बचत होती है जो काम बहार जाकर करना होता है उसे घर बैठे कर सकते हैं।
- PayZapp पर किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता बल्कि बहुत बार कैशबैक भी मिलता है।
- PayZapp Account ओपन करने के लिए जरूरी नहीं है कि आपका अकाउंट HDFC Bank में होना चाहिए किसी भी बैंक में हो आप अकाउंट बना सकते हैं।
- PayZapp से आप हर प्रकार का UPI भुगतान कर सकते हैं और हर प्रकार की टिकट घर बैठे बुक कर सकते हैं।
- PayZapp Account बिल्कुल सुरक्षित है यहां पर किसी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं होगी।
PayZapp Account कैसे बना सकते हैं?
- सबसे पहले आपको गूगल या प्ले स्टोर से PayZapp को डाउनलोड कर लेना है।
- इसके बाद एप्प को ओपन करना है और आप इस एप्प के बारे में काफी कुछ देख सकते हैं। इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है और कुछ परमिशन मांगी जाएगी जिन्हें allow करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें सबसे पहले पैन कार्ड का नंबर भरना है, इसके बाद जो नाम पैन कार्ड पर है वो भरना है, इसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी है और नीचे बॉक्स में टिक करना है और verify पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने बैंक अकाउंट Add करने का विकल्प आएगा जिस पर क्लिक करना है और बहुत सारे बैंक के विकल्प आएंगे जिस बैंक में आपका अकाउंट है उसे सलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपके सामने UPI ID आ जाएगी और proceed पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको UPI ID सेट करनी है चाहे तो आप अपना मोबाइल नंबर ही डाल सकते हैं।
- इसके बाद आपको बताया जा रहा है कि अब आपको कार्ड Add करना है और Add Now पर क्लिक करना है अगर आप अभी कार्ड Add नहीं करना चाहते हैं skip पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको दिखाया जा रहा है कि आपको एक कार्ड मिला है जिसमें आप जब चाहें पैसें डाल सकते हैं और जब चाहें निकाल सकते हैं।
- इसके बाद आपको बताया जा रहा है कि आप इस कार्ड से अपना कौन-कौन सा काम कर सकते हैं और आपको कुछ कैशबैक भी मिलेगा।
- इस प्रकार आप PayZapp Account सरल तरीके से और घर बैठे आसानी से बना सकते हैं।
निष्कर्ष
अगर आप भी PayZapp Account बनाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं अब आप घर बैठे तुरंत अकाउंट बना सकते हैं। PayZapp Account बनाने के बाद आपका काफी सारा काम आसान हो जाता है। PayZapp HDFC Bank द्वारा बनाई गई है लेकिन जरूरी नहीं है कि PayZapp Account बनाने के लिए आपका अकाउंट HDFC Bank में होना है आपका अकाउंट कोई और बैंक में होगा तभी भी आप अकाउंट बना सकते हैं। आज इस लेख में इतना ही आप अपना प्यार ऐसे ही बनाए रखियेगा शुक्रिया!