Kotak Indian Oil Credit Card Apply Online : इस UPI क्रेडिट कार्ड के साथ और मुफ्त मिलेगा 60 लीटर पेट्रोल साथ में मूल्य वापसी, ऐसे करे आवेदन घर बैठे

ये तो आप सब जानते हैं कि आज हर किसी को कोई ना कोई क्रेडिट कार्ड चाहिए। आज के समय में क्रेडिट कार्ड हर किसी की जरूरत बन गया है हर कोई कोई ना कोई क्रेडिट कार्ड लेना चाहता है। ये तो आप सभी जानते हैं कि हर क्रेडिट कार्ड की एक अलग पहचान होती है और सभी के अलग-अलग फायदे होते हैं। जिस क्रेडिट कार्ड की आज बात करेंगे उस क्रेडिट कार्ड पर ईंधन पर लाभ प्राप्त होगा और भी बहुत सारे फायदे हैं। जिस क्रेडिट कार्ड की आज बात करेंगे उसका नाम Kotak Indian Oil Credit Card है।
इस क्रेडिट कार्ड के नाम से ही पता चल रहा है यह क्रेडिट कार्ड ईंधन पर काफी लाभ प्रदान करता है। यह क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए बनाया गया है जो हर दिन अपनी यात्रा का अधिकतम लाभ उठाना चाहते हैं। Kotak Indian Oil Credit Card पर आपको काफी सुविधाएं मिलेंगी चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं और Kotak Indian Oil Credit Card के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
Kotak Indian Oil Credit Card की मुख्य विशेषताएं
Welcome Benefits (स्वागत लाभ)
Kotak Indian Oil Credit Card मिलने के 30 दिनों के भीतर पहले 500 खर्च करने पर स्वागत लाभ के रूप में 1,000 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे।
5% Value back on IndianOil Fuel Spends (ईंधन खर्च पर 5% मूल्य वापसी)
Kotak Indian Oil Credit Card पर आपको धनवापसी मिलेगी और यह धनवापसी रिवॉर्ड पॉइंट्स के माध्यम से दी जाएगी। हर 150 रुपए के खर्च पर 24 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे और आप प्रत्येक स्टेटमेंट चक्र में 1200 रिवॉर्ड पॉइंट्स अर्जित कर सकते हैं।
Grocery and Dining Spends (किराने और खाने-पीने पर खर्च)
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किराने और खाने-पीने के खर्च पर करते हैं तो आपको हर 150 रुपए के खर्च पर 12 श रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे और हर स्टेटमेंट चक्र में 800 रिवॉर्ड पॉइंट्स अर्जित कर सकते हैं।
Other Spends (अन्य सभी खर्चों पर)
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अन्य कहीं पर भी करते हैं तो आपको हर 150 रुपए के खर्च पर 3 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे और यह रिवॉर्ड पॉइंट्स आपको UPI खर्च पर भी मिलेंगे।
Annual Fee Waiver (वार्षिक शुल्क माफ)
अगर आप Kotak Indian Oil Credit Card से एक वर्ष में 50,000 रुपए खर्च करते हैं तो आपका 449 रुपए का वार्षिक शुल्क माफ कर दिया जाएगा।
Fuel Surcharge Waiver (ईंधन अधिभार छूट)
Kotak Indian Oil Credit Card पर आपको भारत के सभी ईंधन स्टेशनों पर 1% की छूट मिलेगी लेकिन आपकी ट्रांजेक्शन 100 रुपए से 5,000 के बीच होनी चाहिए और आप एक स्टेटमेंट चक्र में 100 रुपए तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
Personal Accident Insurance (व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा)
Kotak Indian Oil Credit Card पर आपको 2 लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर भी मिलता है।
EMI Convert (किस्तों में बदलें)
Kotak Indian Oil Credit Card से किसी भी बड़ी खरीदारी को किस्त के रूप में बदल सकते हैं और आसानी से भुगतान कर सकते हैं।
Add On Card
Kotak Indian Oil Credit Card के जरिए आप किसी और का क्रेडिट कार्ड भी ले सकते हैं जो बिल्कुल मुफ्त होगा और वो सारे लाभ होंगे जो आपके क्रेडिट कार्ड में हैं।
Kotak Indian Oil Credit Card लेने के लिए कितनी फीस लगेगी?
जब आप कोई भी क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि कार्ड लेने पर और कार्ड की वार्षिक फीस कितनी लगेगी ताकि आप सोच सकें कि आपको कार्ड लेना है या नहीं। Kotak Indian Oil Credit Card की Joining fee 499 रुपए है और annual fee भी 499 रुपए है लेकिन आप एक साल में इस क्रेडिट कार्ड से 50 हजार रुपए खर्च करते हैं तो आपकी सालाना फीस माफ कर दी जाएगी।
Kotak Indian Oil Credit Card को कौन-कौन ले सकता है?
- भारतीय : आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- उम्र : अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है तो आपकी आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Kotak Indian Oil Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे?
- पैन कार्ड : इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
- आधार कार्ड : आपके पास आपका आधार कार्ड होना भी अनिवार्य है तभी आप यह क्रेडिट कार्ड ले पाएंगे।
Kotak Indian Oil Credit Card लेने के लिए कैसे आवेदन करें?
- सबसे पहले आपको Kotak Bank की वेबसाइट पर जाना है और क्रेडिट कार्ड वाले सेक्शन में से Kotak Indian Oil Credit Card सलेक्ट करना है और apply now पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें सबसे पहले आपको अपने पैन कार्ड का नंबर भरना है, इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है जो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए, इसके लिए आपको अपनी ई-मेल आईडी डालनी है, इसके बाद आपको अपना पूरा नाम भरना है और पिन कोड डालना है इसके बाद नीचे बॉक्स में टिक करना है और submit पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने Kotak Indian Oil Credit Card की सारी जानकारी आएंगी कि इस क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं और फीस कितनी लगेगी सारी जानकारी आप पढ़ सकते हैं अब आपको get your card now पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है और get OTP पर क्लिक करना है और अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको भरकर आगे बढ़ना है।
- इसके बाद आपके सामने बेसिक डिटेल्स का एक पेज खुलेगा जिसमें सबसे पहले आपको अगर आपका अकाउंट Kotak Bank में हैं तो आपको CRN no. भरना है, अगर नहीं है तो मोबाइल नंबर और जन्मतिथि भरनी है और नीचे दोनों बॉक्स में टिक करना है और आगे बढ़ना है।
- इसके बाद आपके सामने Kotak Indian Oil Credit Card के साथ और भी क्रेडिट कार्ड आएंगे और पूछा जाएगा कि आप कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तब आपको Kotak Indian Oil Credit Card पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपकी बेसिक जानकारी भरी हुई है और आपको proceed पर क्लिक करना है।
- इसके आपके सामने फिर से एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना जेंडर भरना है, इसके बाद आपको बताना है कि आप क्या काम करते हैं और जहां काम करते हैं वहां की जानकारी देनी होगी और proceed पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने पर्सनल डिटेल्स देनी होगी सबसे पहले आपको अपनी माता का नाम भरना है, इसके बाद आपको बताना है कि आप शादीशुदा हैं या नहीं, इसके बाद आपको अपना पूरा एड्रेस भरना है जहां आप इस वक्त रहते हैं और next करना है।
- इसके बाद आपको वो नाम डालना है जो आप क्रेडिट कार्ड पर प्रिंट करवाना चाहते हैं और वो एड्रेस भरना है जहां आप यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं नीचे बॉक्स में टिक करना है और आगे बढ़ना है।
- इसके बाद आपका Kotak Indian Oil Credit Card पूरी तरह से अप्रूव हो जाएगा और आपके सामने सारी जानकारी आ जाएगी और जल्द ही आपके बताए गए एड्रेस पर क्रेडिट कार्ड भेज दिया जाएगा।
निष्कर्ष
आज इस लेख में हमने Kotak Indian Oil Credit Card के बारे में जानकारी प्राप्त की है उम्मीद है आप समझ गए होंगे। अगर आप अपने वाहन में बार बार ईंधन डलवाते हैं तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए काफी फायदेमंद होगा और इस कार्ड की बहुत सारी विशेषताएं हैं जिनके बारे में ऊपर विस्तार से बताया गया है। अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करना चाहते हैं तो तुरंत कर सकते हैं अप्लाई करने का तरीका भी बहुत आसान है। आज इस पोस्ट में इतना ही मिलते हैं एक और पोस्ट के साथ आपने अपना इतना कीमती समय दिया उसके लिए शुक्रिया!