ADVERTISEMENT

How to Get Eligible For Debit Card EMI On Amazon : क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं डेबिट कार्ड से किस्तों पर सामान खरीदो

ADVERTISEMENT
अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
ADVERTISEMENT

आज की इस पोस्ट में हम डेबिट कार्ड के बारे में बात करेंगे अगर आपके पास पास अपने बैंक का डेबिट कार्ड है तो आप कोई भी सामान खरीद सकते हैं। हां आप अपने डेबिट कार्ड से सामना खरीद सकते हैं। कभी कभी ऐसा होता है कि हमें किसी सामान की बहुत ज्यादा जरूरत होती है लेकिन उसे खरीदने के लिए पैसें नहीं होते। आप खरीदना तो चाहते हैं लेकिन कैसे खरीदें यह समझ नहीं आता। अब आप बिल्कुल भी चिंता मत कीजिए आप जो चाहें वो सामान खरीद सकते हैं सिर्फ आपके पास डेबिट कार्ड होना चाहिए।

ADVERTISEMENT

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आप डेबिट कार्ड की मदद से Amazon से सामना EMI पर कैसे खरीद सकते हैं, Amazon Debit Card EMI के लिए पात्रता चेक कैसे करें, Amazon Debit Card EMI पर शुल्क क्या लगेगा, Amazon Debit Card EMI को चुकाने का समय कितना मिलेगा। अगर आपके अकाउंट में बिल्कुल भी पैसें नहीं है तब भी आप अपनी पसंद का सामना खरीद सकते हैं और डाउन पेमेंट करके मतलब सामान खरीद समय एक भी रुपया नहीं देना होगा। लेकिन Amazon से सामान खरीदने के लिए आपके पास HDFC Bank, Axis Bank, State Bank of India, ICICI Bank, Federal Bank, Kotak Bank, IDFC Bank, Punjab National Bank, Indusind Bank इन बैंकों में से ही किसी एक का डेबिट कार्ड होना चाहिए तभी आप कुछ खरीद पाएंगे।

विषय Amazon Debit Card EMI
प्लेटफार्म Amazon
ब्याज दर बैंक पर निर्भर करता है
प्रोसेसिंग फीस 199+ GST
अवधि 12 महीने से 36 महीने

ADVERTISEMENT
Amazon Debit Card EMI

Amazon Debit Card EMI के लिए पात्रता चेक कैसे करें?

  1. Amazon Debit Card EMI पात्रता चेक करने के लिए sms का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. अगर आपके पास State Bank of India का Debit Card है तो पात्रता चेक करने के लिए डेबिट कार्ड के रजिस्टर मोबाइल नंबर से 567676 नंबर पर DCEMI लिखकर sms करना है।
  3. Kotak Bank का डेबिट कार्ड है तो DCEMI स्पेस और अपने डेबिट कार्ड के लास्ट चार डिजिट 5676788 पर भेजे।
  4. ICICI Bank का है तो DCEMI स्पेस और लास्ट चार डिजिट 5676766 पर भेजे।
  5. Axis Bank का है तो DCEMI स्पेस और डेबिट कार्ड के चार लास्ट डिजिट 56161600 पर भेजे।
  6. अगर Punjab National Bank का डेबिट कार्ड है तो DCEMI स्पेस और लास्ट चार डिजिट 9264092640 नंबर पर भेजे।
  7. अगर HDFC Bank का डेबिट कार्ड है से रजिस्टर मोबाइल नंबर से MYHDFC लिखकर 5676712 पर भेजे।
  8. अगर IDFC First Bank का है तो EASYBUY स्पेस और डेबिट कार्ड के लास्ट चार डिजिट 5676732 पर sms करें।
  9. अगर Federal Bank DC स्पेस EMI लिखकर 5676762 पर भेजे।
  10. अगर Indusland Bank का डेबिट कार्ड है तो MYOFR लिखकर 5676757 पर भेजे।
  11. जब आप SMS करेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि आप Amazon Debit Card EMI के लिए पात्र हैं या नहीं अगर पात्र हैं तो कितना आपको वही पर पता चल जाएगा कि आपको कितनी लिमिट मिलेगी। अगर आपका डेबिट कार्ड HDFC Bank, IDFC Bank, ICICI Bank का है तो आपको 5 लाख की लिमिट मिलेगी, अगर SBI Bank, IndusInd Bank, Federal Bank का है तो 2 लाख की लिमिट मिलेगी, अगर Axis Bank, Punjab National Bank का है तो 1 लाख की लिमिट मिलेगी।
  12. आप Amazon Debit Card EMI के लिए पात्रता चेक एक और तरीके से भी कर सकते हैं जब आप कोई सामान खरीदते हैं तो नीचे एक EMI का विकल्प है उसके नीचे बताया जाएगा कि आपके कौन-कौन से बैंक का डेबिट कार्ड से इसके लिए पात्र हैं।

Amazon Debit Card EMI के लिए ब्याज की दर कितनी लगेगी?

जब आप कोई भी सामान EMI के जरिए खरीदते हैं तो ब्याज की दर भी लगती है। यहां पर अलग अलग बैंक के डेबिट कार्ड पर अलग – अलग ब्याज की दर लगती है। कभी कभी low cost EMI का ऑफर चल रहा होता है तो 0% ब्याज लगता है। हर बार ब्याज की दर बदलती रहती है।

Amazon Debit Card EMI कब तक चुकानी होगी?

अलग-अलग बैंकों के डेबिट कार्ड पर अलग-अलग समय मिलता है। SBI और HDFC पर 36 महीनों का समय, Axis, IDFC, IndusInd, Punjab National Bank पर 24 महीनों का समय मिलता है, ICICI, Kotak, Federal Bank पर 12 महीनों का समय मिलेगा। ये समय आपके समान के हिसाब से मिलेगा की आप कितने रुपए तक का सामना खरीदते हैं। मान लीजिए आपने SBI Bank के डेबिट कार्ड से 25 हजार रुपए तक का सामना लिया है तो 12 महीनों का समय मिलेगा, अगर 25 से 50 हजार तक का सामना खरीदते हैं तो 24 महीनों का समय मिलेगा और 50 हजार से 2 लाख रुपए तक का सामना खरीदते हैं तो 36 महीनों का समय मिलेगा। हर बैंक में ऐसे अलग अलग समय निर्धारित किया जाता है।

Amazon Debit Card पर कितने रुपए तक का सामना खरीदने पर EMI मिलेगी?

अगर आप HDFC, Kotak, IDFC, Federal, IndusInd, PNB bank के डेबिट कार्ड से कोई सामान खरीदते हैं तो कम से कम 5000 रुपए तक का होना चाहिए। अगर आप SBI, Axis, ICICI Bank के डेबिट कार्ड से कोई सामान खरीदते हैं तो कम से कम 8000 रुपए से ज्यादा का होना चाहिए अगर कम का होगा तो EMI का विकल्प नहीं मिलेगा।

Amazon Debit Card EMI पेमेंट कब और कैसे करें?

आपने सामान तो खरीद लिया लेकिन यह भी पता होना चाहिए कि आपको पेमेंट कैसे करनी है। आपने जिस भी बैंक का डेबिट कार्ड से सामना खरीदा है उसके EMI अकाउंट को उस बैंक में जमा करवा देना है और हर महीने आपकी EMI अपने आप कटती रहेंगी। अब यह EMI कौन सी तारीख को कटेगी यह तो आपके खरीदें गए सामान पर आधारित होगी कि आपने सामान कौन सी तारीख को खरीदा है। मान लीजिए आपने HDFC Bank Debit Card से कोई सामान 20 तारीख से पहले खरीदते हैं तो आपकी EMI अगले महीने की 5 तारीख को कटेगी, अगर आप 21 तारीख के बाद खरीदते हैं तो EMI अगले से अगले महिने की 5 तारीख को कटेगी। हर बैंक में यह तारीख अलग अलग तरीके से निर्धारित की गई है। जिस तारीख को EMI कटेगी उससे तीन चार दिन पहले ही आपको sms ओर कॉल से बताया जाएगा कि इस तारीख को आपकी EMI कटेगी।

Amazon Debit Card EMI पर शुल्क कितना लगेगा?

सबसे पहले हम प्रोसेसिंग फीस की बात कर लेते हैं ,हर बैंक की अलग-अलग प्रोसेसिंग फीस होती है। SBI, PNB bank किसी प्रकार की कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लेता। HDFC, IDFC, Federal, IndusInd Bank की प्रोसेसिंग फीस 199+ GST है। Kotak Bank पर 99+ GST और Axis Bank में ट्रांजेक्शन अमाउंट का 1% लिया जाता है। अब जान लेते हैं कि लेट पेमेंट करते हैं तो कितना शुल्क लगेगा। हर बैंक ने अलग अलग शुल्क निर्धारित किया है जो 100 रुपए से 1000 रुपए तक का होता है।

Amazon Debit Card EMI के लिए पात्रता ना मिले तो कैसे मिलेगी?

जब आप किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड की पात्रता चेक करते हैं तो आपकी कुछ चीजें चेक की जाती है CIBIL Score, आपका अकाउंट कितना पुराना है, आप अपने अकाउंट में कितने पैसे रखते हैं और आप लेन देन कितनी करते हैं। अगर आप इस सब चीजों को सुधार लेते हैं तो कुछ ही महीनों में पात्रता मिल जाएगी।

निष्कर्ष

आज की इस पोस्ट में हमने Amazon Debit Card EMI के बारे में हर जानकारी प्राप्त की है और आप समझ भी गए होंगे। बहुत सारे ऐसे बैंक है जिनके डेबिट कार्ड से आप Amazon पर EMI शॉपिंग कर सकते हैं। यह तब आपके काम आएगा जब सामान की बहुत ज्यादा जरूरत होती है और आपके पास पैसे नहीं होते। आज इस लेख में बस इतना ही मिलते हैं एक और नए लेख के साथ। अगर आपकों यह लेख अच्छा लगा हों तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना।

FAQ

ADVERTISEMENT

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *