HDFC Bank MoneyBack Credit Card Apply Online : पैसा वसूल क्रेडिट कार्ड इससे बढ़ेगा आपका सिबिल स्कोर पहली बार लेने के लिए सबसे अच्छा है बिना इनकम प्रूफ मिलेगा
आज की इस पोस्ट में हम HDFC Bank MoneyBack Credit Card के बारे में जानेंगे। आज के समय में हर कोई क्रेडिट कार्ड लेना चाहता है लेकिन आप यह नहीं समझ पाते हैं आपको कौन सा क्रेडिट कार्ड चाहिए। अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं और HDFC Bank MoneyBack Credit Card आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि HDFC Bank MoneyBack Credit Card की विशेषताएं क्या है, HDFC Bank MoneyBack Credit Card को कौन-कौन ले सकता है, HDFC Bank MoneyBack Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए, HDFC Bank MoneyBack Credit Card लेने की फीस कितनी लगेगी, HDFC Bank MoneyBack Credit Card लेने के लिए कैसे अप्लाई करें। चलिए आज की इस पोस्ट को बिना देरी किए शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।
HDFC Bank MoneyBack Credit Card की मुख्य विशेषताएं
Welcome Benefits (स्वागत लाभ)
इस क्रेडिट कार्ड की मेंबरशिप फीस का पेमेंट करने के बाद आपको 500 कैश पॉइंट मिलेंगे।
Annual Spend based Benefit (वार्षिक खर्च के आधार पर लाभ)
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से तीन महीने में 50 हजार रुपए खर्च करते हैं तो आपको 500 रुपए का गिफ्ट वाउचर मिलेगा और यह आप हर तीन महीने में ले सकते हैं।
Renewal Fee Waiver
HDFC Bank MoneyBack Credit Card से अगर आप कार्ड लेने के एक साल के अंदर 50 हजार रुपए खर्च करते हैं तो आपकी रिन्यूअल फीस माफ कर दी जाएगी।
Fuel Surcharge Waiver (ईंधन अधिभार छूट)
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ईंधन के लिए करते हैं तो आपको 1% की छूट मिलेगी लेकिन आपकी ट्रांजेक्शन 400 से 5,000 के बीच होनी चाहिए और आप एक स्टेटमेंट चक्र में 250 रुपए तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
Zero Lost Card Liability
अगर आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है या धोखाधड़ी ट्रांजेक्शन होने पर आप इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं।
Cashpoint
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल Amazon, Flipkart, Bigbasket, Reliance Smart SuperStore या Swiggy पर करते हैं तो आपको 10X Cashpoint मिलेंगे।
- अगर आप HDFC Bank MoneyBack Credit Card का इस्तेमाल कहीं पर भी करते हैं तो आपको हर 150 रुपए के खर्च पर 2 Cashpoint मिलेंगे।
Interest Free Credit Period
HDFC Bank MoneyBack Credit Card का इस्तेमाल 50 दिनों तक बिना किसी ब्याज के कर सकते हैं 50 दिनों तक किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगेगा।
Smart EMI
HDFC Bank MoneyBack Credit Card से खरीदें गए किसी भी सामान की पेमेंट को किस्तों में बदल सकते हैं और आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।
HDFC Bank MoneyBack Credit Card लेने की फीस कितनी लगेगी?
अब हम यह जान लेते हैं कि इस क्रेडिट कार्ड की फीस कितनी होगी जब हमें फीस पता होगी तभी तो हम क्रेडिट कार्ड के बारे में सोचेंगे कि हमें क्रेडिट कार्ड चाहिए या नहीं। HDFC Bank MoneyBack Credit Card की joining fee 500 रुपए है और annual fee भी 500 रुपए है लेकिन आप एक साल में इस क्रेडिट कार्ड से 50 हजार रुपए खर्च करते हैं तो आपकी annual fee माफ हो जाएगी।
HDFC Bank MoneyBack Credit Card को कौन-कौन ले सकता है?
Salaried (वेतनभोगी)
- भारतीय : आपके पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए।
- उम्र : इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आय : आपकी हर महीने की कमाई 20 हजार रुपए तक होनी चाहिए।
Self Employed (स्वयं रोजगार)
- भारतीय : आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- उम्र : आपकी आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आय : आपकी वार्षिक आय कम से कम 6 लाख रुपए तक होनी चाहिए।
HDFC Bank MoneyBack Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए?
- पहचान पत्र (कोई भी एक)
पैन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट
वोटर आईडी - पता प्रमाण (कोई भी एक)
बिजली बिल
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट
बैंक स्टेटमेंट
बैंक पासबुक - आय प्रमाण (कोई भी एक)
बैंक स्टेटमेंट
सैलरी स्लिप
फॉर्म 16
रिसेंट फोटो
HDFC Bank MoneyBack Credit Card लेने के लिए कैसे आवेदन करें?
- सबसे पहले आपको HDFC Bank की वेबसाइट पर जाना होगा और क्रेडिट कार्ड वाले सेक्शन में जाना होगा और HDFC Bank MoneyBack Credit Card सलेक्ट करना है।
- इसके बाद आप इस क्रेडिट कार्ड की हर जानकारी को पढ़ सकते हैं और अब आपको apply now पर क्लिक करना है।
- इसके बाद सबसे पहले आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप अकाउंट HDFC Bank में हैं अगर हैं तो हां पर क्लिक करें और नहीं है तो ना पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें दो कॉलम होंगे जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है और अपने पैन कार्ड का नंबर भरना है और गेट ओटीपी पर क्लिक करना है अब अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको आगे दिए गए कॉलम में भर देना है।
- इसके बाद आपको अपना फस्ट नेम और लास्ट नेम भरना है, इसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी है, इसके बाद आपको अपना जेंडर भरना है, इसके बाद आपको बताना है कि आप शादीशुदा हैं या नहीं और आपको अपनी पर्सनल ई-मेल आईडी डालनी है।
- इसके बाद आपको अपने काम के बारे में बताना है सबसे पहले आपको बताना है कि आप सैलरीड है या सेल्फ एम्प्लॉयड आप जो काम करते हैं उसे चुन लेना है और जो काम आपने चुना है उसके आधार पर कुछ जानकारी देनी होगी और बताना है कि आप हर महीने कितना कमाते हैं यानि आपकी इनकम कितनी है।
- इसके बाद आपको अपना पता डालना है अपना पिन कोड डालना है, सिटी और स्टेट सलेक्ट करनी है और नीचे अपना पूरा पता डाल देना है इसके बाद आपको बताना है कि यह आपका खुद का घर है या आप रेंट पर रहते हैं।
- इसके बाद आपको वो नाम डालना है जो आप अपने क्रेडिट कार्ड पर प्रिंट करवाना चाहते हैं और वो एड्रेस डालना है जहां आप यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं।
- इसके बाद कुछ समय में आपके पास केवाईसी के लिए कॉल आएगा जिसमें आपके दस्तावेज verify किए जाएंगे और आपसे कुछ जानकारी प्राप्त की जाएगी।
- इसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड अप्रूव हो जाएगा और आपके सामने आ जाएगा कि आपको कितनी लिमिट मिली है आप सारी जानकारी यही पर देख सकते हैं।
- इसके बाद आपको बता दिया जाएगा कि कब तक आपको क्रेडिट कार्ड मिलेगा 21 दिनों के अंदर तो आपको क्रेडिट कार्ड मिल ही जाएगा।
निष्कर्ष
अगर आप भी बहुत सारी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो क्रेडिट कार्ड सबसे बेस्ट विकल्प है। आज हमने HDFC Bank MoneyBack Credit Card के बारे में जानकारी प्राप्त की है जो काफी अच्छा और फायदेमंद क्रेडिट कार्ड है अगर आप लेना चाहते हैं एक अच्छा क्रेडिट कार्ड और आपको समझ नहीं आ रहा है तो आप यह क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं जो आपको आसानी से घर बैठे मिल जाएगा। अगर आप यह पोस्ट यहां तक पढ़ रहे हैं तो आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अपना प्यार ऐसे ही बनाए रखियेगा।