ADVERTISEMENT

Flipkart Cardless EMI Kaise Kare : कोई भी सामान आसान किस्तों पर खरीदें फ्लिपकार्ट से बिना क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड

ADVERTISEMENT
अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
ADVERTISEMENT

क्या आपके पास भी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड नहीं है लेकिन आप शॉपिंग करना चाहते हैं। आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसके पास भी क्रेडिट कार्ड होना चाहिए लेकिन बहुत सारे लोगो के पास क्रेडिट कार्ड या किसी भी प्रकार का कोई कार्ड नहीं है तो आप बिल्कुल भी चिंता मत कीजिए अब आप Flipkart से कार्डलेस EMI के जरिए अपनी पसंद का कोई भी सामान खरीद सकते हैं। हां दोस्तों कार्ड ना होते हुए भी किस्तों पर कोई भी सामान ले सकते हैं। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Flipkart Cardless EMI के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए, Flipkart Cardless EMI क्या योग्यता होनी चाहिए, Flipkart Cardless EMI चुकाने का समय कितना मिलेगा, Flipkart Cardless EMI भुगतान कब और कैसे करें, Flipkart Cardless EMI पर ब्याज कितना लगेगा, Flipkart Cardless EMI के लिए शुल्क क्या होंगे। चलिए दोस्तों Flipkart Cardless EMI के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

ADVERTISEMENT

Flipkart Cardless EMI क्या है?

Flipkart से कोई भी सामान खरीदने के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या Flipkart Pay Later होना चाहिए लेकिन अब आप इनके बिना भी Flipkart से सामान खरीद सकते हैं Flipkart Cardless EMI के माध्यम से 5 लाख रुपए तक का कोई भी सामान EMI पर या No cost EMI पर खरीद सकते हैं। अगर आप Flipkart से कोई भी सामान Flipkart Cardless EMI के जरिए खरीदते हैं तो किसी प्रकार का कोई पेपर वर्क नहीं करना होता यह पूरी तरह से डिजिटल होता है।

विषय Flipkart Cardless EMI
लिमिट 10 हजार से 5 लाख रुपए
अवधि 3 महीने से 24 महीने
बिना बैंक लिमिट 60 हजार रूपए
ब्याज कोई ब्याज नहीं (0%)

ADVERTISEMENT
Flipkart Cardless EMI

Flipkart Cardless EMI का लाभ किस – किस को मिलेगा?

अगर आपका अकाउंट HDFC Bank में हैं तो Flipkart Cardless EMI की लिमिट 10 हजार से 5 लाख रुपए तक की मिल सकती है और चुकाने का समय भी 3 महीने से 24 महीनों के लिए मिलेगा। अगर आपका अकाउंट HDFC Bank में नहीं है तो भी आप HDFC Cardless EMI के जरिए 60 हजार रुपए तक की लिमिट 12 महीनों के लिए लें सकते हैं। अगर आपका अकाउंट IDFC, Kotak, Federal, ICICI Bank में हैं तो IDFC बैंक में कम से कम 3000 हजार रुपए और तीनों में कम से कम 5000 रुपए से 5 लाख रुपए तक की लिमिट Flipkart Cardless EMI के लिए मिल सकती है और भुगतान करने के लिए 3 महीने से 24 महीनों का समय भी मिलेगा। Flipkart Cardless EMI लिमिट आपको योग्यता के आधार पर दी जाती है।

Flipkart Cardless EMI पर कोई भी सामान कैसे खरीदें?

सबसे पहले आपको Flipkart पर जाना है। इसके बाद आप जो भी सामान खरीदना चाहते हैं उसे चुन लेना है। जिस प्रकार आप और कोई भी सामान खरीदते हैं वैसे ही address देना है और पेमेंट वाले सेक्शन में जाना होगा। इस बात का ध्यान रखना हैं कि जो नंबर आपके Flipkart अकाउंट से रजिस्टर है वहीं नंबर आपके बैंक अकाउंट और पैन कार्ड से लिंक होना चाहिए। अब नीचे आपको Flipkart Cardless EMI का विकल्प मिलेगा और आपके बैंक का नाम आएगा। अगर यह विकल्प नहीं आ रहा है तो आप Flipkart Cardless EMI के लिए योग्य नहीं है।

इसके बाद आपके सामने उस सामान की सारी जानकारी आ जाएगी कि कितने समय के लिए मिलेगा और क्या शुल्क लगेगा सारी जानकारी आप अच्छे से देख सकते हैं। अब आपको चुनना है कि आप कितने समय के लिए इस सामान को EMI पर खरीदना चाहते हैं और बता दिया जाएगा कि हर महीने कितनी किस्त भरनी होगी। इसके बाद आपको अपने पैन कार्ड का नंबर भरना है पूरा नंबर नहीं भरना है लास्ट अक्षर से पहले जो चार डिजिट होते हैं वहीं भरना है। इसके बाद आपके बैंक अकाउंट से लिंक नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको आगे जो कॉलम दिया है उसमें भर देना है। इसके बाद आपका सामना वैसे ही घर पहुंच जाएगा जैसे और सामान पहुंचता है। इस तरह से आप कोई भी सामान Flipkart Cardless EMI पर खरीद सकते हैं।

Flipkart Cardless EMI भुगतान कैसे करें?

Flipkart Cardless EMI का भुगतान जिस बैंक की मदद से आप Flipkart Cardless EMI लेंगे उसी बैंक से करना होगा। आप जिस तारीख को सामान खरीदते हैं उसके आधार पर अगले महीने आपकी EMI अपने आप कट जाएगी। जिस तारीख को किस्त कटेगी उसके तीन चार दिन पहले ही SMS के माध्यम से बता दिया जाएगा बस उस तारीख को आपके बैंक अकाउंट में भुगतान जितने पैसे होने चाहिए बस भुगतान अपने आप हो जाएगा। जिस तारीख को पहली EMI कटेगी हर महीने की उसी तारीख को EMI कटेगी।

Flipkart Cardless EMI के फायदे क्या हैं?

  1. बिना क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के Flipkart से कोई भी शॉपिंग कर सकते हैं।
  2. Flipkart Cardless EMI पर किसी प्रकार का कोई ब्याज नहीं लगेगा।
  3. अपने शॉपिंग का भुगतान किस्तों के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।
  4. Flipkart Cardless EMI की लिमिट 5 लाख रुपए तक की मिल सकती है।
  5. ऊपर जिन बैंकों के बारे में बात की है अगर अकाउंट उस बैंक में नहीं है तो 60 हजार रुपए तक की लिमिट मिल सकती है।

निष्कर्ष

आज हमने Flipkart Cardless EMI के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है और सरल भाषा में बताया गया है। Flipkart Cardless EMI के माध्यम से कोई कार्ड ना होते हुए भी 5 लाख रुपए तक का कोई भी सामान खरीद सकते हैं। यह लिमिट आपको योग्यता के आधार पर दी जाएगी। कुछ बैंकों के बारे में हमने ऊपर बताया है जिसके जरिए 5 लाख रुपए तक Flipkart Cardless EMI का लाभ उठा सकते हैं नहीं तो आप 60 हजार रुपए तक की लिमिट लें सकते हैं। अब आप अपनी पसंद का कोई भी सामान खरीद सकते हैं जिससे आपको काफी फायदा होगा। आज इस लेख में इतना ही आपने अपना इतना कीमती समय दिया उसके लिए शुक्रिया!

FAQ

ADVERTISEMENT

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *