ADVERTISEMENT

Fampay Account Kaise Banaye : अब हर बच्चा खोल सकता है अपना बैंक अकाउंट बिना पैन कार्ड के सिर्फ आधार कार्ड से खोले जीरो बैलेंस खाता घर बैठे फ्री मिलेगा डेबिट कार्ड और चेक बुक

ADVERTISEMENT
अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
ADVERTISEMENT

आज के समय में बहुत सारे लोगों को अपना अकाउंट खोलना है और ये तो आप जानते हैं कि खाता खोलना बहुत मुश्किल नहीं होता लेकिन बहुत सारे बच्चों को अपना अकाउंट खोलना है। किसी भी बैंक में खाता खोलने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए लेकिन अगर आपकी आयु 18 वर्ष से कम है तब भी आप अपना अकाउंट आसानी से खोल सकते हैं और आप अपना ज़ीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं। अगर आप अपना पहला खाता खोलना चाहते हैं तो आप Fampay Zero Balance Account Open कर सकते हैं।

ADVERTISEMENT

आज के समय में बहुत सारे लोग ज़ीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करना चाहते हैं क्योंकि वो बैलेंस मेंटेन नहीं रख पाते। अगर आप अपने बच्चों का पहला अकाउंट खोलना चाहते हैं जिसमें पैन कार्ड की कोई जरूरत नहीं होती तो आप Fampay Account Open कर सकते हैं। पहले Fampay के बारे में जान लेते हैं, Fampay एक नियो बैंक है जिसे खास तौर पर नाबालिगों और किशोरों के लिए बनाया गया है। चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं और Fampay Account के बारे में हर जानकारी विस्तार से प्राप्त कर लेते हैं।

Fampay क्या है?

Fampay किशोरों के लिए एक मोबाइल आधारित बैंकिंग सेवा है, Fampay एक नियो बैंक है, Fampay एप्प के जरिए 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे अपना अकाउंट खोल सकते हैं और पैसों का लेन-देन कर सकते हैं। इस अकाउंट में 1 लाख रुपए तक की खाता सीमा होती है लेकिन लेन-देन की कोई सीमा नहीं होती।

ADVERTISEMENT
Fampay Account Kaise Banaye

Fampay Account Open कौन-कौन कर सकता है?

  • नागरिक : आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आयु : Fampay Account खासतौर पर नाबालिगों के लिए बनाया गया है आपकी आयु 18 वर्ष से कम है तो आप इस अकाउंट को ओपन कर सकते हैं।

Fampay Account Open करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए?

  • आधार कार्ड : इस अकाउंट को खोलने के लिए आपके पास सिर्फ आधार कार्ड होना चाहिए और आप इस अकाउंट को खोल सकते हैं।

Fampay Account Open करने के फायदे क्या हैं?

  1. Fampay के जरिए माता पिता अपने बच्चों को आसानी से पैसे भेज सकते हैं।
  2. माता पिता अपने बच्चों के द्वारा किए गए खर्च पर नजर रख सकते हैं कि उन्होंने कितने पैसे खर्च किए हैं।
  3. Fampay के जरिए किशोर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से भुगतान कर सकते हैं।
  4. Fampay से किशोरों को एक बिना नंबर वाला कार्ड भी दिया जाता है जो एक डेबिट कार्ड की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है और इस कार्ड का इस्तेमाल IDFC Bank के साथ साझेदारी में किया जाता है।
  5. Fampay Account के जरिए किशोर अपने माता-पिता को परेशान किए बिना अपने आप पैसों का लेन-देन कर सकते हैं।
  6. Fampay खाता खोलना पूरी तरह से सुरक्षित है किसी प्रकार की धोखाधड़ी की कोई संभावना नहीं है।
  7. Fampay Account एक जीरो बैलेंस अकाउंट है इसमें आपको पैसे मेंटेन करने की जरूरत नहीं होती।

Fampay Account Open कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको गूगल या प्ले स्टोर से Fampay App को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके बाद आपको एप्प को ओपन करना है और सबसे पहले कुछ परमिशन को allow करना है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए और नीचे next पर क्लिक करना है इसके बाद आपको verify SMS पर क्लिक करना है क्योंकि SMS के जरिए आपका मोबाइल नंबर verify किया जाएगा, इसके बाद allow पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपनी लोकेशन को enable कर देना है, इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको बताया जा रहा है कि आपकी UPI ID बन गई है और आपके सामने आपकी UPI ID आ जाएगी, इसके बाद आपको let’s go पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको आधार कार्ड से verify करना होगा, अब आपको start aadhar verification पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें कुछ परमिशन को allow करना है।
  • इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड का नंबर भरना है और नीचे captcha भरना है और next पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको अपना digilocker का पिन डालना है और continue पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसे आपको allow कर देना है।
  • इसके बाद आपको सामने आपकी सारी जानकारी आ जाएगी यह सब कुछ सही है तो आपको agree पर टिक करना है और proceed पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको विडियो कॉल के जरिए verify करना है लेकिन उससे पहले आपको इस एप्प के जरिए अकाउंट ओपन करने के लिए 99 रूपए भरने होंगे, अब आपको let’s go पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको 99 रूपए देने हैं आप जिस प्रकार देना चाहें दें सकते हैं।
  • इसके बाद आपका Fampay Account ओपन हो जाएगा। इसके बाद आपको अपनी ई-मेल आईडी verify करनी होगी इसके बाद आपको Fampay को ओपन करना है और ऊपर कोने में आपका नाम होगा उस पर क्लिक करना है और आपके सामने एक पेज खुलेगा जाएगा जिसमें आपका नाम और मोबाइल नंबर आ जाएगा और आपको अपनी ई-मेल आईडी डालनी है और verify पर क्लिक करना है और आपकी ई-मेल आईडी verify हो जाएगी अब आप अपने अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने Fampay Account के बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताने की कोशिश की है उम्मीद है आप अच्छे से समझ गए होंगे। अगर आपकी आयु 18 वर्ष से कम है लेकिन आपकों पैसों का आदान-प्रदान करने की जरूरत होती है तो आप Fampay के माध्यम से अकाउंट ओपन कर सकते हैं और पैसों का लेन-देन आसानी से कर सकते हैं। यह अकाउंट खासतौर पर नाबालिगों के लिए बनाया गया है ताकि पैसों को लेकर किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े और यह पूरी तरह से सुरक्षित है आपकी हर जानकारी सुरक्षित रखी जाएगी और किसी प्रकार की कोई धोखाधड़ी नहीं होगी। आज इस लेख में इतना ही मिलते हैं एक और लेख के साथ। अगर आपका कोई भी प्रश्न रह गया है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *