RBL Bank SalarySe UP Credit Card Apply Online : इस नए क्रेडिट कार्ड पर मिलेंगे ढेरों फायदे और UPI लेन देन होगा और भी आसान कम सिबिल पर मिलेगा
अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो आप समझ गए होंगे कि इस पोस्ट में हम क्रेडिट कार्ड के बारे में बात करेंगे। आज के समय में हर कोई क्रेडिट कार्ड लेना चाहता है अगर आप भी एक अच्छा क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आएं हैं। एक क्रेडिट कार्ड आपकी काफी मदद करता है और काफी लाभ प्रदान करता है। जब आपके पास बिल्कुल भी पैसें नहीं होते तब आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके पास भी एक क्रेडिट कार्ड होगा तो आपको काफी लाभ मिलेगा। जिस क्रेडिट कार्ड की आज हम बात करेंगे उस क्रेडिट कार्ड का नाम है RBL Bank SalarySe UP Credit Card हां इस पोस्ट में हम इस क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से जानेंगे। इस क्रेडिट कार्ड से UPI खर्च करने पर रिवार्ड पॉइंट अर्जित कर सकते हैं और भी बहुत सारे लाभ हैं जिनके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे। चलिए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और RBL Bank SalarySe UP Credit Card के बारे में जान लेते हैं।
RBL Bank SalarySe UP Credit Card के मुख्य लाभ
Welcome Benefits
- RBL Bank SalarySe UP Credit Card मिलने के पहले 30 दिनों के अंदर 500 रुपए का पहला लेन-देन करते हैं तो आपको 2,500 रिवॉर्ड पाइंट प्राप्त होंगे।
- यह क्रेडिट कार्ड मिलने के बाद पहले 30 दिनों के अंदर अगर आप 500 रुपए का पहला UPI लेन-देन करते हैं तो आपको अलग से 2,000 रिवॉर्ड पाइंट मिलेंगे
- RBL Bank SalarySe UP Credit Card मिलने के 3 महीनों के अंदर 30 हजार रुपए खर्च करते हैं तो आपको 1,500 रिवॉर्ड पाइंट मिलेंगे।
Earn on every swipe (हर स्वाइप पर कमाएं)
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं पर भी खर्च करते हैं तो आपको प्रत्येक 100 रुपए के खर्च पर 1 रिवॉर्ड पाइंट मिलेगा।
- इस क्रेडिट कार्ड से हर UPI लेन-देन पर प्रत्येक 100 रुपए के खर्च पर 5X रिवॉर्ड पाइंट मिलेंगे और आप हर महीने 1000 पाइंट अर्जित कर सकते हैं।
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से एक महीने में UPI खर्च पर 20,000 रुपए का लेन-देन करते हैं तो आपको हर 100 रुपए के खर्च पर 10 गुना रिवॉर्ड पाइंट मिलेंगे और आप प्रति माह 8,000 पॉइंट अर्जित कर सकते हैं।
- RBL Bank SalarySe UP Credit Card से ईंधन, बीमा, रेलवे, शिक्षा, वॉलेट, ईएमआई, नकद, शासकीय सेवाएं, किराया इन सभी पर किए गए लेन-देन पर किसी प्रकार के कोई रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे।
Renewal Fee Waiver
अगर आप चाहें है कि आपकी वार्षिक फीस माफ कर दी जाए तो आपको एक साल में 2 लाख रुपए खर्च करने होंगे तो आपकी वार्षिक फीस माफ कर दी जाएगी।
RBL Bank SalarySe UP Credit Card की फीस कितनी लगेगी?
अब हम यह जान लेते हैं कि इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए कितनी फीस लगेगी क्योंकि क्रेडिट कार्ड लेने से पहले फीस के बारे में पता होना चाहिए। RBL Bank SalarySe UP Credit Card की joining fee 499+ GST है और annual fee भी 499+ GST है लेकिन आप एक साल में 2 लाख रुपए खर्च करते हैं तो आपकी सालाना फीस माफ कर दी जाएगी।
RBL Bank SalarySe UP Credit Card कौन-कौन ले सकता है?
- नागरिक : आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- उम्र : आपकी आयु 25 वर्ष में 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- इनकम : अगर आप यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आपकी हर महीने की कमाई 25 हजार रुपए तक होनी चाहिए।
- क्रेडिट स्कोर : आपका क्रेडिट स्कोर 750 तो होना ही चाहिए।
RBL Bank SalarySe UP Credit Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे?
- पहचान पत्र : पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, ड्राइविंग लाइसेंस इनमें से कोई भी एक
- पता प्रमाण पत्र : आधार कार्ड, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल कोई भी एक
- आय प्रमाण पत्र : बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप, फॉर्म 16 इनमें से कोई भी एक
RBL Bank SalarySe UP Credit Card लेने के लिए कैसे आवेदन करें?
- सबसे पहले आपको गूगल या क्रोम पर जाना है और RBL Bank की वेबसाइट पर चलें जाना है, इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड वाले सेक्शन में जाना होगा और आपको RBL Bank SalarySe UP Credit Card पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप इस क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी पढ़ सकते हैं और नीचे apply now पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें सबसे पहले आपको अपना फस्ट नेम और लास्ट नेम भरना है, इसके बाद आपको अपना जेंडर चुनना है, इसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि भरनी है, इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालनी है, इसके बाद आपको अपनी सीटी सलेक्ट करनी है आपके सामने लिस्ट आएगी आप अपनी सीटी चुन सकते हैं और नीचे get OTP पर क्लिक करना है और आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको भरना है और नीचे बॉक्स में टिक करना है।
- इसके बाद आपको अपने एरिया का पिन कोड डालना है और अपना पूरा एड्रेस भर देना है।
- इसके बाद आपको बताना है कि आप सैलरीड है या सेल्फ एम्प्लॉयड अगर आप नौकरी करते हैं तो सैलरीड पर क्लिक करें और आप खुद का काम करते हैं तो सेल्फ एम्प्लॉयड पर क्लिक करें, इसके बाद आपको बताना है कि आपकी हर महीने की कमाई कितनी है, इसके बाद आपको अपने पैन कार्ड का नंबर भरना है और जहां आप काम करते हैं वहां का पता डालना है और नीचे बॉक्स में टिक करना है और सबमिट पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको बताया जा रहा है कि आपको केवाईसी करनी है, सबसे पहले आपको बताना है कि आपके पास आधार कार्ड है या नहीं, इसके बाद नीचे आपका पूरा एड्रेस आ जाएगा।
- इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड का नंबर भरना है और सबमिट पर क्लिक करना है इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको दिए गए कॉलम में भरना है।
- इसके बाद आपके सामने आपकी सारी जानकारी आ जाएगी जिसमें से कुछ जानकारी आपकों भरनी है, सबसे पहले आपको बताना है कि आप शादीशुदा हैं या नहीं, इसके बाद आपको बताना है कि आप कितना पढ़ें लिखे हैं और सारी जानकारी अच्छे से देख सकते हैं और जो पूछा जाए वो भर देना है और नीचे बॉक्स में टिक करना है और गेट ओटीपी पर क्लिक करना है और आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको भरकर सबमिट कर देना है।
- इसके बाद आपको विडियो केवाईसी पूरी करनी है जिसमें आपको अपना पैन कार्ड दिखाना होगा और अपने हस्ताक्षर करके दिखाने है और आपकी विडियो केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी और सात दिनों के अंदर आपको क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा।
निष्कर्ष
आज इस लेख में हमने RBL Bank SalarySe UP Credit Card के बारे में जानकारी प्राप्त की है उम्मीद है आप समझ गए होंगे। इस क्रेडिट कार्ड पर बहुत सारे लाभ नहीं होता है लेकिन UPI खर्च पर आपको अच्छे खासे रिवॉर्ड पाइंट मिलेंगे। RBL Bank SalarySe UP Credit Card पूरी तरह से वर्चुअल क्रेडिट कार्ड है जो आपके खर्च को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। आज इस लेख में इतना ही मिलते हैं एक और ऐसी ही पोस्ट के साथ। अपने अपना इतना कीमती समय दिया उसके लिए शुक्रिया!