ADVERTISEMENT

HDFC Bank EasyEMI Card Apply Kaise Kare : अब नहीं पड़ेगी किसी क्रेडिट कार्ड की जरूरत कोई भी सामान खरीदे किश्तों पर मुफ्त मिलेगा 1,000 रुपए का गिफ्ट वाउचर

ADVERTISEMENT
अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
ADVERTISEMENT

आज हमारी जिंदगी में सबसे ज्यादा अहमियत एक ही चीज की है और वो है पैसा हम अपना कोई भी काम पैसों के बिना नहीं कर सकते पैसा हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। अगर आपको कोई भी सामान खरीदना है तो आज भी बिल्कुल सही जगह पर आएं हैं आज मैं आपको एक ऐसे कार्ड के बारे में बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप अपनी मर्जी से कोई भी सामान खरीद पाएंगे और अपना हर जरूरी काम भी पूरा कर पाएंगे। जिस कार्ड की आज मैं बात कर रहा हूं उस कार्ड का नाम है HDFC Bank EasyEMI Card आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि HDFC Bank EasyEMI Card कौन-कौन ले सकता है, HDFC Bank EasyEMI Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, HDFC Bank EasyEMI Card के फायदे क्या हैं, HDFC Bank EasyEMI Card की फीस कितनी लगेगी, HDFC Bank EasyEMI Card के लिए आवेदन कैसे करें। चलिए आज की इस पोस्ट को बिना देरी किए शुरू करते हैं और आगे बढ़ते हैं।

ADVERTISEMENT

HDFC Bank EasyEMI Card के फायदे

Welcome Benefits (स्वागत लाभ)

अगर आप प्रत्येक कैलेंडर तिमाही में 1 लाख रुपए खर्च करते हैं तो आपको 500 नकद अंक मिलेंगे अगर इससे भी ज्यादा खर्च करते हैं तो 1,000 रुपए का गिफ्ट वाउचर मिलेगा यह लाभ सिर्फ पहले वर्ष के लिए है।

ADVERTISEMENT
HDFC Bank EasyEMI Card

EMI Facility (EMI सुविधा)

HDFC Bank EasyEMI Card के इस्तेमाल से अगर आप कोई भी सामान 10 हजार से अधिक का खरीदते हैं तो आप उसे नौ महीने के लिए EMI में परिवर्तित कर सकते हैं। यह सुविधा सोना, आभूषण और ईंधन लेन-देन पर नहीं मिलेगी।

Cashback (धनवापसी)

  1. अगर आप PayZapp, SmartBuy के माध्यम से Amazon, Flipkart से खरीदारी और Flight या Hotel बुकिंग पर 5% का कैशबैक मिलेगा लेकिन लेन-देन 1,000 रुपए तक होना चाहिए।
  2. पहले छः महीनों में हर महीने 1,000 रूपए कैशबैक लें सकते हैं और बाद में हर महीने 750 रुपए कैशबैक मिलेगा।
  3. इस कार्ड के हर प्रकार के ऑनलाइन खर्च पर आपको 2.5% का कैशबैक मिलेगा लेकिन लेन-देन 2000 रुपए तक होनी चाहिए और हर महीने आप 750 रुपए कैशबैक कमा सकते हैं।
  4. इस कार्ड के हर प्रकार के ऑफलाइन खर्च पर 1% कैशबैक मिलेगा लेकिन लेन-देन 100 रुपए तक होना चाहिए आप हर महीने 750 रुपए कैशबैक लें सकते हैं।

Milestone Benefits (माइलस्टोन लाभ)

अगर आप इस कार्ड से पहले 90 दिनों में 20 हजार रुपए खर्च करते हैं तो आपकी पहले वर्ष की फीस माफ कर दी जाएगी।

Renewal Offer (नवीकरण प्रस्ताव)

अगर आप इस कार्ड से पहले वर्ष में 50 हजार या इससे अधिक खर्च करते हैं तो आप नवीकरण सदस्यता शुल्क पर छूट प्राप्त कर सकते हैं।

Fuel Surcharge Waiver (ईंधन अधिभार छूट)

अगर आप इस कार्ड का इस्तेमाल ईंधन के लिए करते हैं तो आपको 1% की छूट मिलेगी लेकिन लेन-देन 400 या इससे अधिक होनी चाहिए।

HDFC Bank EasyEMI Card फीस कितनी लगेगी?

अब हम यह जान लेते हैं कि इस कार्ड की फीस कितनी लगेगी। HDFC Bank EasyEMI Card की joining fee 500+ GST है और annual fee भी 500+ GST है।

HDFC Bank EasyEMI Card कौन-कौन ले सकता है?

अगर आप वेतनभोगी है तो आपकी आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए और हर महीने की कमाई 10 हजार रुपए होनी चाहिए।
अगर आप स्व रोजगार है तो आपकी आयु 21 से 65 के बीच होनी चाहिए और आपकी सालाना कमाई 6 लाख रुपए तक होनी चाहिए।

HDFC Bank EasyEMI Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए?

  1. पैन कार्ड
  2. पता प्रमाण
  3. आय प्रमाण

HDFC Bank EasyEMI Card के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको गूगल या क्रोम पर जाना है और HDFC Bank की वेबसाइट पर जाना है और फिर कार्ड वाले सेक्शन में जाना है और HDFC Bank EasyEMI Card पर क्लिक करना है और apply now पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है और गेट ओटीपी पर क्लिक करना है। फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको भरना है और नीचे बॉक्स में टिक करना है और आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें कुछ जानकारी भरनी होगी सबसे पहले अपना फस्ट नेम और लास्ट नेम भरना है, इसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि भरनी है, इसके बाद आपको अपने पैन कार्ड का नंबर भरना है, इसके बाद आपको ईमेल आईडी डालनी है, इसके बाद आपको अपना जेंडर भरना है और next पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना पूरा पता डालना है अपनी स्टेट और सीटी सलेक्ट करनी है अपना पता डालना है और पिन कोड डालकर आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपको बताना है कि जो पता आपने दिया है आप उसी पते पर रहते हैं या दूसरे पते पर रहते हैं।
  • इसके बाद आपको बताना है कि आप सैलरीड है या सेल्फ एम्प्लॉयड जो आप चुनते हैं उसके बारे में जानकारी देनी होगी और बताना है कि आप हर महीने कितना कमाते हैं।
  • इसके बाद आपके सामने और भी कार्ड के विकल्प आएंगे आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप कोई और कार्ड भी लेना चाहते हैं।
  • इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड का नंबर भरना है और अपने आधार कार्ड का फोटो अपलोड करना है।
  • इसके बाद आपको आय प्रमाण दिखाना होगा जो आपके पास उपलब्ध है वो दिखा सकते हैं।
  • इसके बाद आपको अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना है फोटो रिसेंट होना चाहिए।
  • इसके बाद आपके सामने आपका कार्ड आ जाएगा और उसकी लिमिट भी आ जाएगी आप हर जानकारी यहां देख सकते हैं।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने HDFC Bank EasyEMI Card के बारे में काफी कुछ जानकारी प्राप्त की है उम्मीद है आप हर जानकारी अच्छे से समझ गए होंगे। अगर आप भी HDFC Bank EasyEMI Card लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं यह आपकों तुरंत मिल जाएगा जो आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। इस कार्ड के काफी फायदे हैं जो आपने भी पढ़ें होंगे और समझ भी गए होंगे। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना। आज इस लेख में इतना ही मिलते हैं एक और लेख के साथ।

ADVERTISEMENT

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *